छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दर्शन कर मध्य प्रदेश के सीएम से मिले विष्णु देव साय - CM arrived to visit Mahakal - CM ARRIVED TO VISIT MAHAKAL

सावन के अंतिम सोमवार पर सीएम विष्णु देव साय उज्जैन दौरे पर रहे. अपने उज्जैन दौरे पर सीएम विष्णु देव साय ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. महाकाल दर्शन के बाद विष्णु देव साय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की.

CM ARRIVED TO VISIT MAHAKAL
मोहन यादव से मिली विष्णु देव साय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 9:58 PM IST

रायपुर:रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे. कालों के काल महाकाल के दर्शनों के बाद सीएम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले. मुलाकात के दौरान सीएम विष्णु देव साय की पत्नी भी उनके साथ रहीं. दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा ''ये मुलाकात काफी सारगर्भित रही. उज्जैन सांसद से भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. महाकाल के दर्शन कर मन धन्य हो गया''.

महाकाल के दरबार में सीएम विष्णु देव साय (ETV Bharat)

महाकाल का चित्र किया गया भेंट:उज्जैन दौरे पर पहुंचे सीएम विष्णु देव साय को बाबा महाकाल की तस्वीर भी भेंट की गई. सावन के अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन के दिन उज्जैन में महाकाल के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है. सीएम विष्णु देव साय ने मोहन यादव से मुलाकात के दौरान उनको रक्षाबंधन पर्व और सावन सोमवार की बधाई दी.

बाबा के दर पर सीएम विष्णु देव साय (ETV Bharat)

'' बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सपरिवार आत्मीय मुलाकात कर रक्षाबंधन और सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं दी. मुलाकात के दौरान दोनों प्रदेशों से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा हुई. इस अवसर पर उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया सहित अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे.'' - विष्णु देव साय, सीएम

छत्तीसगढ़ के साथ हैं हमारे मजबूत रिश्ते (ETV Bharat)

'छत्तीसगढ़ के साथ हैं हमारे मजबूत रिश्ते':मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कहा कि'' बाबा महाकाल के वैभव से हमारे देश और प्रदेश का वैभव बढ़ता रहे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के रिश्ते छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सदा से ही अटूट रहे हैं. दोनों राज्यों का विकास में विकास बाबा महाकाल की कृपा से होती रही.''

सावन मास में सीएम ने किया रुद्राभिषेक, किसानों की समृद्धि के लिए 'विष्णु' ने मांगा आशीर्वाद - CM performed Rudrabhishek
सावन के अंतिम सोमवार से पहले सीएम साय की कांवड़ यात्रा, बम बम भोले के लगाए जयकारे - CM Vishnudeo Sai Kanwar Yatra
''विधायक देवेंद्र यादव छोटे मोटे आदमी नहीं हैं, पुलिस ने सोच समझकर एक्शन लिया'' - CM on MLA arrest
Last Updated : Aug 19, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details