रायपुर: यूनाइटेड रशिया के अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग की प्रमुख वेलेरिया गोरोखोवा शनिवार को रायपुर दौरे पर रहीं. वेलेरिया गोरोखोवा रायपुर में बीजेपी को जाने अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुईं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार और प्रसार के लिए, साथ ही दूसरे देशों के लोगों को ये जानकारी देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. आयोजन का मकसद भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों से भी लोगों को रुबरू कराना है. टीम में शामिल देशों के सदस्यों ने लोकतांत्रिक चुनाव के तरीकों को भी समझने की कोशिश की.
लोकतंत्र के महापर्व को देखने पहुंचा विदेशी प्रतिनिधि मंडल, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में 'यूनाइटेड रशिया इंटरनेशनल रिलेशन डिपार्टमेंट' के लोग 'बीजेपी को जाने' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. 2 मई से 4 मई तक यह आयोजन चला. आयोजन में नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 4, 2024, 9:12 PM IST
'बीजेपी को जाने' कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी मेहमान:भारतीय लोकतंत्र की मजबूत जड़ों को देखने और समझने के लिए नेपाल, बांग्लादेश, मारीशस, यूनाइटेड रशिया के मेहमान पहुंचे थे. सभी मेहमानों को बीजेपी के नेताओं ने स्थानीय शाखा से लेकर तमाम राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी दी. विदेशी मेहमानों को चुनाव से लेकर प्रचार तक की पूरी प्रक्रिया समझाई गई. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेताओं सहित महिला पदाधिकारी भी शामिल रहीं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत:विदेशी मेहमानों का पार्टी दफ्तर में तो शानदार स्वागत हुआ ही, साथ ही रायपुर और तखतपुर में बीजेपी के चुनावी रोड शो और प्रचार को भी करीब से दिखाया गया. प्रदेश की बड़ी हस्तियों के साथ भी उनको बातचीत करने का मौका मिला. विदेशी मेहमानों से मिलने के लिए खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे. यूनाइटेड रशिया से आईं विदेशी मेहमान वेलेरिया गोरोखोवा ने राज्य के नेतृत्व और बाकी पार्टियों को लेकर भी चर्चा की. पू्र्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के वक्त से भारत के साथ रूस के संबंध अच्छे रहे हैं.