झारखंड

jharkhand

विसरा खोलेगा राजः आखिर क्यों हो रही है अभ्यर्थियों की मौत, मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया पोस्टमार्टम - Excise constable recruitment

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 10:47 PM IST

Viscera will be examined of candidates died in race. उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में मारे गये अभ्यर्थियों की विसरा जांच की जाएगी. जिससे उनकी मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाए. पलामू में मारे गये अभ्यर्थियों के शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा किया गया है.

Viscera will be examined of candidates died in race for excise constable recruitment in Jharkhand
डॉक्टर आरके रंजन (Etv Bharat)

पलामूः झारखंड में उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ के दौरान 12 अभ्यर्थियों के मौत का आंकड़ा सरकारी दस्तावेज में रिकॉर्ड किया गया है. सबसे अधिक पांच मौत पलामू में हुई है. पलामू में बिहार के गया के रहने वाले अमरेश कुमार और झारखंड के गोड्डा के रहने वाले प्रदीप कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. जबकि मामले में यूडी कांड दर्ज किया गया है. दोनों की मौत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई थी. पुलिस एवं मेडिकल की टीम ने दोनों के शव के विसरा को सुरक्षित रखा है.

विसरा जांच को लेकर जानकारी देते चिकित्सक (ETV Bharat)

विसरा को जांच के लिए भेजा गया रिम्स, करवाई गई है वीडियोग्राफी

विसरा को जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. जांच रिपोर्ट से पता चल पाएगा की किन परिस्थिति में अभ्यर्थियों की मौत हुई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मेडिकल बोर्ड के द्वारा की जा रही है और पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि विसरा को सुरक्षित रखा गया है और जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामले में यूडी कांड दर्ज किया गया है.

विसरा की जांच करते है फॉरेंसिक एक्सपर्ट, मौत के कारणों का चलता है पता

शव के विसरा की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट करते हैं. शव से लीवर, स्प्लीन, किडनी और शरीर में मौजूद तरल पदार्थ का सैंपल लिया जाता है जिसकी फॉरेंसिक जांच होती है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि विसरा को रखने के बाद फॉरेंसिक जांच से ही माइक्रोस्कोपिक लेवल मौत के कारणों का पता चल पाता है. पलामू में मारे गये दो अभ्यर्थियों के शव से विसरा जांच के लिए सैंपल लिया गया था. उन्होंने बताया कि अगर किसी को हार्ट अटैक आता है और किडनी लिवर फेल होने से मौत होती है तो फॉरेंसिक जांच से पता चल पाती है कि आखिर उनकी मौत का क्या कारण रहा.

इसे भी पढे़ं- सीएम हेमंत सोरेन का निर्देशः अगले तीन दिन तक उत्पाद सिपाही की भर्ती प्रक्रिया रहेगी स्थगित - CM Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- उत्पाद सिपाही दौड़ में शामिल 12 अभ्यर्थी गंवा चुके हैं जान, डीजीपी ने कहा - पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई - Excise constable recruitment

इसे भी पढे़ं- उत्पाद सिपाही बहाली: ड्यूटी पर लगाए गए एक पुलिस जवान की भी हुई मौत, तबीयत थी खराब - policeman died in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details