ETV Bharat / state

बंधु तिर्की का बड़ा आरोपः सद्भाव के माहौल में जहर घोलना चाहती है बीजेपी और आरएसएस - Bandhu Tirkey on BJP and RSS - BANDHU TIRKEY ON BJP AND RSS

Bandhu Tirkey on Pramod Pethkar statement. कांग्रेस नेता बंधु तिर्की बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगा है. उन्होंने प्रमोद पेठकर के बयान का हवाला देकर कहा कि आरएसएस कौन होता है आदिवासियों की धर्म-संस्कृति निर्धारित करने वाला.

Congress leader Bandhu Tirkey accused BJP and RSS of spoiling social environment In Jharkhand
कांग्रेस नेता बंधु तिर्की (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 10:22 PM IST

रांची: कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि आरएसएस के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संचार प्रमुख प्रमोद पेठकर का बयान बहुत अधिक आपत्तिजनक है. जिसमें उन्होंने भारत के सभी जनजातियों को मूल रूप से हिंदू कहा है. बंधु तिर्की ने प्रमोद पेठकर के बयान को पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह आदिवासियों की अस्मिता के साथ साथ उनकी पहचान को मिटाने की आरएसएस की पुरानी साजिश है, जिस रास्ते पर वह निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

भाजपा और आरएसएस आदिवासी विरोधी

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि अपने एक बयान से ही संघ ने यह साबित कर दिया है कि आदिवासियों की मौलिक पहचान से संबंधित मांग सरना धर्मकोड का वह न केवल विरोधी है. बल्कि संघ परिवार पूरी तरीके से आदिवासी पहचान और अस्मिता को समाप्त करने के लिये गहरी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. आदिवासियों की पहचान बताने वाला आरएसएस या उसका कोई विंग कौन होता है? उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अपने किस अधिकार के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आदिवासियों की धर्म एवं संस्कृति को निर्धारित करने की हैसियत रखता है.

पैराशूट से उतारे गए भाजपा नेता झारखंड की हवा में जहर घोलना चाहते हैं

बंधु तिर्की ने कहा कि संघ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में पैराशूट से उतारे गए नेताओं के द्वारा झारखंड एवं यहां की सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. हर सप्ताह झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर बयानबाजी करने वाले हेमंत बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं की बातें जमीन से बिल्कुल कटी हुई है और उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है.

बंधु तिर्की ने कहा कि सरना धर्म कोड, पांचवी अनुसूची, जल-जंगल-जमीन, वन संरक्षण अधिनियम के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा झारखंड के केन्द्र सरकार पर बकाया 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपए की रॉयल्टी बकाया का अविलंब भुगतान करने जैसे बेहद गंभीर विषयों पर भाजपा का कोई भी नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. लेकिन संथाल परगना में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ एवं अन्य धार्मिक सांप्रदायिक मुद्दे पर विशेष रूप से असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सहप्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा जिस भाषा में और जैसी बातें कर रहे हैं. वह केवल और केवल उन्माद फैलाकर चुनाव जीतने की एक साजिश है.

साम्प्रदायिक दंगा फैलाकर राजनीतिक गोटी सेंकना चाहती है भाजपा

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा का हर एक वक्तव्य न केवल उन्माद फैलाने वाला और जहर घोलने वाला है बल्कि लोगों को भड़काने वाला भी है. ऐसा लगता है कि भाजपा की एकमात्र रणनीति सांप्रदायिक दंगा भड़काकर ध्रुवीकरण करने के बाद चुनाव जीतने की है. झारखंड के लोग अपनी खुली आंखों से सारी घटनाओं को देख रहे हैं. यहां की जनता पूरी तरीके से सावधान है और वह भाजपा और आरएसएस की साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देगी.

इसे भी पढ़ें- बंधु तिर्की का हिमंता पर वार, कहा- मुझे प्रलोभन दिया गया था कि आपका केस खत्म करवा देंगे - Congress on Himanta

इसे भी पढ़ें- तांत्रिक बाबा हैं हिमंता बिस्वा सरमा, 3 साल पहले हेमंत सरकार को अस्थिर करने के लिए मुझे भी फोन आया था: बंधु तिर्की - Bandhu Tirkey targeted Himanta

इसे भी पढ़ें- झारखंड में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज के लिए अब तक के राज्यपाल भी जिम्मेदार- बंधु तिर्की - Demographic change in Jharkhand

रांची: कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि आरएसएस के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संचार प्रमुख प्रमोद पेठकर का बयान बहुत अधिक आपत्तिजनक है. जिसमें उन्होंने भारत के सभी जनजातियों को मूल रूप से हिंदू कहा है. बंधु तिर्की ने प्रमोद पेठकर के बयान को पूरी तरह अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह आदिवासियों की अस्मिता के साथ साथ उनकी पहचान को मिटाने की आरएसएस की पुरानी साजिश है, जिस रास्ते पर वह निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.

भाजपा और आरएसएस आदिवासी विरोधी

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि अपने एक बयान से ही संघ ने यह साबित कर दिया है कि आदिवासियों की मौलिक पहचान से संबंधित मांग सरना धर्मकोड का वह न केवल विरोधी है. बल्कि संघ परिवार पूरी तरीके से आदिवासी पहचान और अस्मिता को समाप्त करने के लिये गहरी साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. आदिवासियों की पहचान बताने वाला आरएसएस या उसका कोई विंग कौन होता है? उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर अपने किस अधिकार के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आदिवासियों की धर्म एवं संस्कृति को निर्धारित करने की हैसियत रखता है.

पैराशूट से उतारे गए भाजपा नेता झारखंड की हवा में जहर घोलना चाहते हैं

बंधु तिर्की ने कहा कि संघ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य में पैराशूट से उतारे गए नेताओं के द्वारा झारखंड एवं यहां की सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. हर सप्ताह झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर बयानबाजी करने वाले हेमंत बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं की बातें जमीन से बिल्कुल कटी हुई है और उसका झारखंड के जनमानस से कोई मतलब नहीं है.

बंधु तिर्की ने कहा कि सरना धर्म कोड, पांचवी अनुसूची, जल-जंगल-जमीन, वन संरक्षण अधिनियम के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा झारखंड के केन्द्र सरकार पर बकाया 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपए की रॉयल्टी बकाया का अविलंब भुगतान करने जैसे बेहद गंभीर विषयों पर भाजपा का कोई भी नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. लेकिन संथाल परगना में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ एवं अन्य धार्मिक सांप्रदायिक मुद्दे पर विशेष रूप से असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के सहप्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा जिस भाषा में और जैसी बातें कर रहे हैं. वह केवल और केवल उन्माद फैलाकर चुनाव जीतने की एक साजिश है.

साम्प्रदायिक दंगा फैलाकर राजनीतिक गोटी सेंकना चाहती है भाजपा

कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा का हर एक वक्तव्य न केवल उन्माद फैलाने वाला और जहर घोलने वाला है बल्कि लोगों को भड़काने वाला भी है. ऐसा लगता है कि भाजपा की एकमात्र रणनीति सांप्रदायिक दंगा भड़काकर ध्रुवीकरण करने के बाद चुनाव जीतने की है. झारखंड के लोग अपनी खुली आंखों से सारी घटनाओं को देख रहे हैं. यहां की जनता पूरी तरीके से सावधान है और वह भाजपा और आरएसएस की साजिश को कभी भी सफल नहीं होने देगी.

इसे भी पढ़ें- बंधु तिर्की का हिमंता पर वार, कहा- मुझे प्रलोभन दिया गया था कि आपका केस खत्म करवा देंगे - Congress on Himanta

इसे भी पढ़ें- तांत्रिक बाबा हैं हिमंता बिस्वा सरमा, 3 साल पहले हेमंत सरकार को अस्थिर करने के लिए मुझे भी फोन आया था: बंधु तिर्की - Bandhu Tirkey targeted Himanta

इसे भी पढ़ें- झारखंड में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज के लिए अब तक के राज्यपाल भी जिम्मेदार- बंधु तिर्की - Demographic change in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.