वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पर फिर एक बार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सीएम केजरीवाल व उनकी पार्टी के नेताओं से कहता हूं कि बहाने बनाना छोड़कर जांच में सहयोग करें. पहले वे ईडी के समन को अवैध बताते थे और फिर वे खुद ही दिल्ली हाईकोर्ट गए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें आइना दिखा दिया कि आप कानून से बड़े नहीं हैं.
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी के नेता, बार-बार जांच एजेंसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन सीएम को ईडी के सामने पेश होना होगा और जो भी सच होगा वो सामने आएगा. कोर्ट ने भी कहा कि आप जांच से भाग क्यों रहे हैं, उसका कारण बताइए, लेकिन सीएम के पास इसका कोई जवाब नहीं है. क्योंकि शराब नीति और जल बोर्ड में घोटाला हुआ है. यह तो सच है.
यह भी पढ़ें-यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सौरभ भारद्वाज ने LG को लिखा पत्र
वहीं, ईडी का केंद्र सरकार द्वारा दुरुपयोग किए जाने की बात पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि देश में कानून का राज है. सभी जांच एजेंसियां कानून के दायरे में काम करती हैं. इसलिए अरविंद केजरीवाल कोर्ट गए थे, लेकिन कोर्ट ने उन्हें आइना दिखाते हुए कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. आप जाकर जांच एजेंसियों का सहयोग कीजिए. इसके बावजूद अगर अरविंद केजरीवाल या उनके वकील ऐसी भाषा बोलते हैं, तो मुझे लगता है कि वो लोगों को धोखा देना चाहते हैं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी के नेताओं के पास कोई और रास्ता नहीं है, क्योंकि कोर्ट ने भी उन्हें जांच एजेंसी का सामना करने के लिए कह दिया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल से पूछा- ईडी के सामने क्यों नहीं हो रहे पेश