बस्ती : "हमें यूपी में खोजने से भी राजभर अधिकारी नहीं मिल रहे हैं. बहुत खोजा भी तो अधिकारी की जगह सफाईकर्मी मिले. दारोगा के पास जाओ तो पांच छह लोग एक साथ जाओ पीला गमछा लगा के जाओ और जब पहुंचोगे तो सभी लोगों की शक्ल में दारोगा को ओपी राजभर दिखेगा. कउन दारोगा हमारी नहीं सुनेगा, हम एके बार पों....ते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है". यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का यह बेतुका बयान सोशल मीडिया के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बस्ती पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की और इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान ओपी राजभर ने राजभर जाति को लेकर काफी कुछ कहा. राजभर ने कहा कि मैं जिस विभाग का कैबिनेट मंत्री हूं उस विभाग में ढाई लाख कर्मचारी हैं. यूपी के 75 जिलों में एक भी DPRO (जिला पंचायतराज अधिकारी) राजभर जाति का नहीं है. बताओ मैं कैसे उनकी मदद करूं. मैंने उन ढाई लाख कर्मचारियों में राजभर जाति के अधिकारियों की बहुत खोज की तो मुश्किल से 26 लोग ही निकले और जो लोग मिले भी वो सफाईकर्मी. इस दौरान राजभर ने समाज के लोगों को नसीहत दी, कि आप लोग नौकरियों में फार्म भरें, मैं पैरवी करुंगा.