उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH : बस्ती में हिस्ट्रीशीटर ने गवाह को सरेआम पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - WITNESS BEATEN UP IN BASTI

यूपी में माफिया के सफाया के दावे के बीच बस्ती से हिस्ट्रीशीटर की दबंगई सामने आई है. हिस्ट्रीशीटर ने सरेआम गवाह की पिटाई कर दी.

बस्ती में हिस्ट्रीशीटर ने गवाह को पीटा.
बस्ती में हिस्ट्रीशीटर ने गवाह को पीटा. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 8:17 PM IST

बस्ती : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बस्ती का है. जहां एक हिस्ट्रीशीटर ने गवाह की जमकर पिटाई कर दी. इसके पहले इसी हिस्ट्रीशीटर ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बैठकर टशन दिखाया था. इसकी फोटो वायरल हुई थी.

मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रेवली गांव का है. हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन पर आरोप है कि तीन दिन पहले उसने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बैठकर टशन दिखाया था. इसकी फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ. इस घटना के बाद शमसुद्दीन ने गोहत्या मुकदमे में गवाह अनीश और उसके भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से अनीश की जान बच सकी. इस दौरान मारपीट का वीडियो आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

बस्ती में हिस्ट्रीशीटर ने गवाह को सरेआम पीटा. (Video Credit : ETV Bharat)

अनीश का आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर शमसुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है. शमसुद्दीन पर वर्ष 2017 में गोहत्या की एफआईआर दर्ज हुई थी. इस मुकदमे में वह गवाह है. जिसकी गवाही कल होनी है. गवाही से रोकने के लिए शमसुद्दीन ने हमला किया था. 15 दिन पहले भी अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर शमसुद्दीन से जान माल का खतरा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.


पुलिस उपाधीक्षक रुदौली संजय सिंह ने बताया कि शमसुद्दीन मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसने एक मुकदमे के गवाह अनीस को बुरी तरीके से मारा पीटा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : रिश्वत में मिली शराब पीते पुलिसकर्मियों का VIDEO वायरल, महकमा शर्मसार

यह भी पढ़ें : बस्ती में रेलवे ट्रैक पार कर रहे बच्चे समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, महिला गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details