हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी ने महिला से मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत, वायरल हुआ ऑडियो - Disaster Affected in Mandi

Viral Audio Clip of Patwari Demanding Bribe: मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में कथित रूप से एक कथित पटवारी की ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें कथित तौर पर पटवारी आपदा प्रभावित महिला से रिश्वत की डिमांड कर रहा है. वहीं, पटवारी महिला को चेताता भी है कि अगर मैं पैसा दिलवाना जानता हूं तो निकालना भी जानता हूं.

Viral Audio Clip of Patwari
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 3:53 PM IST

मंडी:साल 2023 में बरसात के दौरान हुई भारी बारिश से मंडी जिले में कई लोगों की जान चली गई. वहीं, दर्जनों लोग बेघर भी हो गए. इन प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये के स्पेशल रिलीफ पैकेज का ऐलान किया है. जिसके तहत प्रत्येक प्रभावित परिवार को 7 लाख रुपए मकान बनाने के लिए मिलना शुरू हो गए हैं. इस आपदा में भूमिहीन परिवारों को सरकार ने जमीन देने की भी ऐलान किया है. प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए राजस्व विभाग को अहम जिम्मदारी दी गई है, जिसमें क्षेत्र के पटवारी की रिपोर्ट को जरूरी किया गया है.

रिश्वत मांगते हुए कथित पटवारी का ऑडियो क्लिप: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में यहां के पटवारी का कथित रूप से एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कथित तौर पर पटवारी प्रभावित परिवार से राहत राशि जारी करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है. हालांकि इसकी अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि ये ऑडियो धर्मपुर क्षेत्र का ही है या नहीं. इस ऑडियो क्लिप में कितनी सच्चाई है, ये जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा, लेकिन यह ऑडियो क्षेत्र में आग की तरह फैला हुआ है. एसडीएम धर्मपुर राजेन्द्र गौतम के पास भी यह ऑडियो क्लिप पहुंच चुका है.

ऑडियो क्लिप में बातचीत के अंश: इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर एक कथित पटवारी महिला से फोन पर बात करता हुआ सुनाई दे रहा है कि जितने की जो बात हुई है (रिश्वत) उसे तुरंत दे दिया जाए. वहीं, महिला पूछ रही है कि कितना चाहिए, 50 हजार तो पटवारी कहता है मैं पैसा दिलवाना जानता हूं तो निकालना भी जानता हूं. कभी भी जांच हो सकती है वह कानून अच्छे से जानता है. पटवारी ने फोन में महिला को कहा कि 11 लाख लेने के बाद भी आपका मन नहीं भरा है. इतना ही नहीं ऑडियो क्लिप में पटवारी कह रहा है कि उसने महिला को जमीन अलग से दिलवाई है.

एसडीएम ने बैठाई जांच: अब यह मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में आते ही एसडीएम धर्मपुर ने इसकी जांच बैठा दी है. तहसीलदार धर्मपुर दौलत राम ठाकुर को जांच अधिकारी बनाया गया है. जो इस पूरे मामले की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे.

लिखित रूप में नहीं मिली शिकायत: एसडीएम धर्मपुर राजेन्द्र गौतम ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद भी पता चलेगा कि इसमें कितनी सच्चाई है, लेकिन जैसे ही यह मामला उनके ध्यान में आया इसकी जांच शुरू करवा दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास लिखित रूप में किसी ने शिकायत नहीं की है और अगर लिखित रूप में शिकायत आती है तो फिर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढे़ं:विधायक सुधीर शर्मा का फेसबुक पेज हैक, साइबर थाने में शिकायत दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details