पटना:बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ा हुआ है कि खुलेआम लोगों को अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं. कहीं लूट,कहीं हत्या तो बलात्कार के कई मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहे हैं. वहीं एक ताजा मामला पटना के मसौढ़ी से सामने आया है. जहां अपराधियों ने सरेआम मुकेश साहनी के वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बिंद के कार्यालय में मारपीट और 24 घंटे में गोली मार देने की धमकी दी है.
कार्यायल में घुसकर मारपीट: बताया जाता है कि वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बिंद के साथ उसके ही कार्यालय में घुसकर कुछ बालू कारोबारियों ने जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने और 5 लाख वसूल लेने की धमकी दी है. दरअसल इसके पीछे कुछ बालू कारोबारियों का यह आरोप है कि राजू बिंद ने बालू से भरे गाड़ी को पुलिस से फोन कर पकड़वा दिया है. इसी गुस्से में आकर कार्यालय में पहुंचकर जिलाध्यक्ष को के साथ मारपीट की.
"सुबह में कार्यालय में बैठे थे. तभी कई बालू कारोबारी पहुंचे और बिना कुछ कहे मारपीट करने लगे. आरोप लगा रहे थे कि उनकी गाड़ी पुलिस से पकड़वा दिया है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. जान से मारने की धमकी दी है."-राजू बिंद, जिलाध्यक्ष, वीआईपी
मसौढ़ी थाना में मामला दर्ज: वहीं पीड़ित जिलाध्यक्ष राजू बिंद ने जान से मारने की धमकी और 5 लाख में वसूलने समेत मामला थाना में लिखकर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई और गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं इस संबंध में टेलीफोन से मुकेश साहनी से बात हुई है उन्होंने एसएसपी को जल्द आरोपियों गिरफ्तारी करने की बात कही है.