बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 घंटे में गोली मार दूंगा...VIP पार्टी के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी - VIP DISTRICT PRESIDENT THREATENED

बिहार में वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष को कार्यालय में घुसकर मारपीट की. अपराधियों ने पांच लाख की वसूली और जान से मारने की धमकी दी.

पटना में वीआईपी के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
पटना में वीआईपी के जिलाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 11 hours ago

पटना:बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ा हुआ है कि खुलेआम लोगों को अपराधी अपना शिकार बना रहे हैं. कहीं लूट,कहीं हत्या तो बलात्कार के कई मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से सामने आ रहे हैं. वहीं एक ताजा मामला पटना के मसौढ़ी से सामने आया है. जहां अपराधियों ने सरेआम मुकेश साहनी के वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बिंद के कार्यालय में मारपीट और 24 घंटे में गोली मार देने की धमकी दी है.

कार्यायल में घुसकर मारपीट: बताया जाता है कि वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजू बिंद के साथ उसके ही कार्यालय में घुसकर कुछ बालू कारोबारियों ने जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने और 5 लाख वसूल लेने की धमकी दी है. दरअसल इसके पीछे कुछ बालू कारोबारियों का यह आरोप है कि राजू बिंद ने बालू से भरे गाड़ी को पुलिस से फोन कर पकड़वा दिया है. इसी गुस्से में आकर कार्यालय में पहुंचकर जिलाध्यक्ष को के साथ मारपीट की.

मसौढ़ी थाने के बाहर लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

"सुबह में कार्यालय में बैठे थे. तभी कई बालू कारोबारी पहुंचे और बिना कुछ कहे मारपीट करने लगे. आरोप लगा रहे थे कि उनकी गाड़ी पुलिस से पकड़वा दिया है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. जान से मारने की धमकी दी है."-राजू बिंद, जिलाध्यक्ष, वीआईपी

मसौढ़ी थाना में मामला दर्ज: वहीं पीड़ित जिलाध्यक्ष राजू बिंद ने जान से मारने की धमकी और 5 लाख में वसूलने समेत मामला थाना में लिखकर कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई और गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं इस संबंध में टेलीफोन से मुकेश साहनी से बात हुई है उन्होंने एसएसपी को जल्द आरोपियों गिरफ्तारी करने की बात कही है.

"सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जिलाध्यक्ष राजू बिंद ने आवेदन दिया है. मारपीट और 5 लाख वसूलने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-विजय यादवेंद्रु, थानाध्यक्ष मसौढ़ी

ये भी पढ़ें

'थाना में आकर गवाही दो, नहीं तो जेल में ठूंस देंगे': जमुई में महिला थाना प्रभारी ने अधिवक्ता को हड़काया

पक्ष में जांच नहीं करने पर BJP नेता ने ADM को दी धमकी, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

पप्पू यादव को धमकी देने वाले रामबाबू को थाने से ही क्यों मिली जमानत? एसपी ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details