समस्तीपुर :वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के साथ ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़कर एक मजबूत सरकार बनानी है. जो सपना निषाद समाज ने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. 2025 विधानसभा चुनाव गरीबों, अतिपिछड़ों और वांचितों के अधिकार की लड़ाई है.
''अब सरकार में अपनी हिस्सेदारी लेकर अपने समाज के लोगों को आगे बढ़ाना है. अपने बलबूते सरकार बनाओ और अधिकार पाओ यह हमारा लक्ष्य है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
समस्तीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन : दरअसल, विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और सन ऑफ मल्लाह से पहचाने जाने वाले मुकेश साहनी निषाद संकल्प यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में आज समस्तीपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है.
''अपने समाज के सहयोग से बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़कर सरकार में अपनी भागीदारी के बल पर निषाद समाज अपना अधिकार लेगा. जब सरकार में वीआईपी पार्टी को काम करने का मौका मिला, तो चंद महीनों में ही पशुपालन से लेकर मत्स्यपालन से जुड़े कई लंबित पड़े कार्यों को पूरा किया गया.''-मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
देश के सबसे पिछड़े राज्य की श्रेणी में बिहार : बता दें कि मुकेश सहनी हर जिले में रुककर रात्रि विश्राम के दौरान पार्टी के हर जिला पदाधिकारी से मिलकर, हर बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारा बिहार राज्य कृषि, पशुधन, प्राकृतिक संपदा सभी से समृद्ध होने के बावजूद भी देश के सबसे पिछड़े राज्य की श्रेणी में गिना जाता है.