महासमुंद: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज सोमवार को महासमुंद के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में जमकर हंगामा हुआ. स्वागत को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. स्वागत समारोह में दोनों गुटों के बीच खूब लाठी डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. जैसे ही पुलिस को इस बवाल की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है.
सलीम राज के कार्यक्रम में संग्राम: महासमुंद के सर्किट हाउस में सलीम राज पहुंचे थे. यहां समाज में मौजूद नीतियों में कमी को वह उजागर करने आए थे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की. उसके बाद शोर शराबा और हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते मुस्लिम समाज के दो गुट आपस में उलझ गए. कई लोगों को चोटें आई है. इस दौरान सीजी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज को एक कमरे में बंद कर दिया गया.