संभल :एक दिन पहले24 नवंबर कोशाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में अब तककुल 7 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल समेत 6 लोग नामजद किए गए हैं. इस मामले में अब तक करीब 2800 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि 2 महिलाओं समेत 25 लोगों को जेल भेजा चुका है. इस हिंसा पर तमाम राजनीतिक दल हमलावर हैं और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं डीएम-एसपी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर इसके पीछे का पूरा घटनाक्रम बताया है. साथ ही इसे एक साजिश करार दिया है. आइए जानते हैं, क्या कहा.
संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक, संभल में ताजा हिंसा के बाद हालात अब सामान्य हैं. हिंसा के फुटेज जारी किए गए हैं. ड्रोन से फोटोग्राफी कराई गई है. सैकड़ों की संख्या में बलवाई हिंसा में शामिल हुए. फुटेज से उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. सभी आरोपियों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा. साथ ही कहा कि इस घटना में जो नाबालिग शामिल थे, उन्हें जुवेनाइल कोर्ट भेजा जाएगा.
सर्वे कंप्लीट होने का एनाउंस होते ही चलने लगे पत्थर:डॉ. राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक, 19 नवंबर को सब शांतिपूर्ण था. इसके बाद जुमे की नमाज के दौरान भी हालात सामान्य थे. घटना वाले दिन जैसे ही अनाउंस हुआ कि सर्वे कंपलीट हो गया है, भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
एक रात पहले की गई प्लानिंग:अचानक भीड़ के हिंसक होने, पत्थर चलाने, फायरिंग और आगजनी के पीछे प्रशासन का मानना है कि इसके पीछे प्लानिंग हो सकती है. डीएम के मुताबिक, ऐसी लगता है कि एक रात पहले प्लानिंग की गई होगी. इसकी जांच होगी, इससे ही पता चलेगा कि अचानक भीड़ हिंसक हुई या फिर एक योजना के तहत यह सब कुछ हुआ.
घरों से हथियारों की बरामदगी:डीएम के मुताबिक पुलिस की छानबीन में घरों से भी हथियारों की बरामदगी हुई है. एक चाकू ऐसा मिला है, जो दोनों तरफ से चलता है. कहा कि आसपास के 10 से 15 किमी के दायरे में रहने वाले लोग भीड़ में शामिल थे. फिलहाल 25 लोगों को जेल भेजा रहा है.
कुल 7 मुकदमे दर्ज हुए :एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के मुताबिक कल जो इंसीडेंट हुआ, जिसमें कुछ लोगों ने भीड़ को उकसाया था, उसमें कुल 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसमें 2 थाना नखासा और 5 कोतवाली में दर्ज किए गए हैं.
मैग्जीन लूटी, बाइक को आग लगाई:एसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर शाह फैसल जिस पुलिस बाइक पर जा रहे थे, उसे हिंसक भीड़ ने गिरा दिया और मैग्जीन लूट ली. इसके बाद बाइक को आग लगा दी. शाह फैसल ने कई लोगों की पहचान की है. थाना नखासा में 200 अज्ञात के साथ ही 6 लोगों को नामजद किया है.
सांसद-विधायक बेटे ने उकसाया:एसपी के मुताबिक शाह फैसल के अलावा एकता चौकी प्रभारी दीपक राठी ने कोतवाली में 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के पुत्र सुहैल इकबाल विधायक को नामजद किया गया है. आरोप है कि भीड़ को इन लोगों ने उकसाया. उसी का परिणाम था कि 8.45 बजे लोग इकट्ठा हुए और उपद्रव शुरू हो गया. जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 4 अफसर भी हिंसा का शिकार होकर घायल हुए हैं.