लखनऊः राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गोसाईगंज के सुल्तानपुर रोड स्थित संकल्प पेट्रोल पंप के पास देर रात तेज रफ्तार वाहन से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का शव रोड पर ही पड़ा रहा. रात में एक्सीडेंट होने के कारण शव के ऊपर से कई गाड़ियां गुजरती रहीं, जिससे चीथड़े उड़ गए. हादसे की सूचना पाकर सुबह मौके पर पुलिस पहुंची कड़ी में मशक्कत के बाद शव को चीथड़े को एकत्रित कर एक गठरे में पैक कर दिया. घटना स्थल पर एक साइकिल में खड़ी पाई गई है. पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिसः जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित संकल्प पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11.35 बजे युवक साइकिल से सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया. जिससे साइकिल दूर जा गिरी और युवक की मौत हो गई. इस दौरान कई वाहन शव को कुचलते हुए निकल गए. जिससे शव के चीथड़े हो गए और सड़क पर चिपक गए. राहगीरों ने घटना की जानकारी गोसाईंगंज पुलिस को दी. पुलिस ने किसी तरह से शव को समेटा और एक गठरे में पैक कर दिया.
साइकिल और बोतलों से भरा बैग मिलाः इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव क्षत-विक्षत होने के कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मौके पर खाली बोतलों से भरा एक थैला मिला है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर हाईवे पर देर रात सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसके बाद कई गाड़ियां शव के ऊपर से गुजर गईं. क्षत-विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.
लखनऊ में एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से रात भर गुजरती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने चीथड़े एकत्रित कर बनाई गठरी - LUCKNOW NEWS
सुल्तानपुर हाईवे पर साइकिल सवार युवक की कार की टक्कर से हुई मौत, पुलिस सीसीटीवी चेक करने के साथ लोगों से कर रही पूछताछ
![लखनऊ में एक्सीडेंट के बाद शव के ऊपर से रात भर गुजरती रहीं गाड़ियां, पुलिस ने चीथड़े एकत्रित कर बनाई गठरी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-11-2024/1200-675-22978208-thumbnail-16x9-lucknow.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 25, 2024, 8:39 PM IST
लखनऊः राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गोसाईगंज के सुल्तानपुर रोड स्थित संकल्प पेट्रोल पंप के पास देर रात तेज रफ्तार वाहन से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति का शव रोड पर ही पड़ा रहा. रात में एक्सीडेंट होने के कारण शव के ऊपर से कई गाड़ियां गुजरती रहीं, जिससे चीथड़े उड़ गए. हादसे की सूचना पाकर सुबह मौके पर पुलिस पहुंची कड़ी में मशक्कत के बाद शव को चीथड़े को एकत्रित कर एक गठरे में पैक कर दिया. घटना स्थल पर एक साइकिल में खड़ी पाई गई है. पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिसः जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित संकल्प पेट्रोल पंप के पास रात करीब 11.35 बजे युवक साइकिल से सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया. जिससे साइकिल दूर जा गिरी और युवक की मौत हो गई. इस दौरान कई वाहन शव को कुचलते हुए निकल गए. जिससे शव के चीथड़े हो गए और सड़क पर चिपक गए. राहगीरों ने घटना की जानकारी गोसाईंगंज पुलिस को दी. पुलिस ने किसी तरह से शव को समेटा और एक गठरे में पैक कर दिया.
साइकिल और बोतलों से भरा बैग मिलाः इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव क्षत-विक्षत होने के कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मौके पर खाली बोतलों से भरा एक थैला मिला है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर हाईवे पर देर रात सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसके बाद कई गाड़ियां शव के ऊपर से गुजर गईं. क्षत-विक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.