पटना : बिहार में 40 में से 30 सीटें जीतने के बाद भी विनोद तावड़े बिहार के प्रभारी बने रहेंगे. जबकि एमएलसी देवेश को मिजोरम का प्रभारी बनाकर वहां पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी मिली है. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन को छत्तीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. नितिन नवीन इसके पहले छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी थे. वहीं बिहार में दीपक प्रकाश पार्टी के सह प्रभारी रहेंगे.
बिहार के प्रभारी बने रहेंगे तावड़े : शुक्रवार को केंद्रीय नेतृत्व ने 24 राज्यों के नए प्रभारी और सह प्रभारी की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में बिहार के कई ऐसे लीडर हैं जिन्हें प्रदेश के दूसरे हिस्से में प्रभारी या फिर सह प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. एमएलसी देवेश कुमार को मिजोरम का प्रभार दिया गया है. देवेश कुमार मिजोरम के चुनाव में प्रभारी भी रह चुके हैं.