हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विनेश फोगाट के पांव धोने के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे संदीप डांगी, भावुक हुए खिलाड़ी - Vinesh Phogat warm welcome - VINESH PHOGAT WARM WELCOME

Vinesh Phogat warm welcome: विनेश फोगाट के सम्मान में गंगाजल से पांव धोने के लिए खिलाड़ी हरिद्वार से कांवड़ लाए. विनेश से मिलते समय खिलाड़ी भावुक हुए. इस दौरान विनेश फोगाट और उनके पति सोमबीर राठी ने कहा कि हमें देशवासियों से जो प्यार मिला है, उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती. पेरिस से लौटे तो एहसास हुआ कि मेडल  के साथ आए हैं.

Vinesh Phogat warm welcome
Vinesh Phogat warm welcome (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 19, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 3:56 PM IST

विनेश फोगाट का सम्मान (Etv Bharat)

सोनीपत:पेरिस ओलंपिक में लगातार एक-एक कर कई मैच जीतकर विनेश फोगाट जब फाइनल में पहुंची तो महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर उन्हें फाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया. विनेश मेडल से भी वंचित रह गई. जिसके बाद विनेश ने कोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन वहां से भी विनेश की उम्मीद टूट गई. विनेश के लिए पूर्व कबड्डी खिलाड़ी और हॉकी प्लेयर्स हरिद्वार से कांवड़ लेकर उनके पैर धोने के लिए निकले. इसके बाद विनेश फोगाट के स्वागत की जो तस्वीरें सामने आई, वो हर खिलाड़ी की जन भावनाओं को और भी मजबूत करने वाली थी.

खिलाड़ियों ने किया विनेश का सम्मान: वहीं, जैसे ही पेरिस ओलंपिक में विनेश को 100 ग्राम वजन बढ़ने पर फाइनल मुकाबले से बाहर किया गया. वैसे ही रोहतक के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी संदीप डांगी और उसके साथी जोकि पूर्व हॉकी खिलाड़ी रहे हैं, वे गंगाजल कांवड़ लेने के लिए पैदल यात्रा पर निकल गए. देर रात वे दोनों खिलाड़ी विनेश फोगाट के खरखौदा आवास पर पहुंचे. जैसे ही विनेश फोगाट से मिले संदीप भावुक हो गए.

भावुक हुए खिलाड़ी: हालांकि विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी ने संदीप और उनके साथियों का स्वागत किया और उनसे कहा कि गंगा जल है, जिसे हम पवित्र मानते हैं. हम यह कहना चाहते हैं कि विनेश गंगा जल ग्रहण कर लेगी, लेकिन पैर नहीं धुलवाएगी. जिसके बाद विनेश ने गंगाजल को पीया और फिर कांवड़ को कंधे पर रखकर मंदिर में जलाभिषेक के लिए रखा गया. विनेश ने कहा कि खिलाड़ियों की इस भावना को शब्दों में बयां करना बेमानी होगी. जिसके बाद सोमबीर राठी ने कहा कि हम देशवासियों से जो प्यार मिला है, उसकी व्याख्या नहीं की जा सकती. पेरिस से लौटे तो एहसास हुआ कि मेडल के साथ आए हैं.

ये भी पढ़ें:क्या विनेश फोगाट को इनाम में मिले 16 करोड़ रुपये ? पति सोमवीर राठी ने किया बड़ा खुलासा - vinesh phogat 16cr Prize Money

ये भी पढ़ें:विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने के दिए संकेत! लड़ाई जारी रखने का ऐलान, बोली- ओलंपिक में मिला घाव गहरा - Vinesh Phogat Retirement

Last Updated : Aug 19, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details