मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान रविवार को जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले लोजपा (आर) में शामिल हुई विनीता विजय ने वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. विनीता विजय वर्तमान सांसद वीणा देवी को टक्कर देने की तैयारी में है.
'पार्टी की जिम्मेदारी पर खरी उतरूंगी': शनिवार को मुजफ्फरपुर शहर के पांडेय गली स्थित आवास पर विनीता विजय ने प्रेस कांफ्रेंस की. मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की जिम्मेदारी पर खरी उतरूंगी. जैसी जिम्मेदारी पार्टी आला कमान सौंपेगी उसे निभाऊंगी. पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आयी. उन्होंने बताया कि चिराग पासवान के काम करने के तरीके से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने चिराग को सीएम कैंडिडेट भी बताया है.
"पार्टी में चिराग पासवान के सिद्धांत, विचार और काम करने के तरीके से प्रभावित हुई. चिराग पासवान के पास बिहार और बिहार वासियों के लिए विजन है. सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है. 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा (आर) के कार्यकर्ता सीएम मैटेरियल के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष को देख रहें है."-विनीता विजय, लोजपा(R) नेता
एक सीट पर दो नेता की नजरः विनीता विजय की नजर वैशाली लोकसभा सीट पर है. हालांकि यहां से वर्तमान में वीणा देवी सांसद है. वीणा देवी पहले रालोजपा में थी लेकिन पिछले साल 28 नवंबर को पार्टी की स्थापना दिवस में वे चिराग पासवान गुट में शामिल हो गई. इसको लेकर वीणा देवी का कहना था कि वे गलतफहमी की शिकार हो गई थी. अब वे चिरास पासवान के साथ है. जाहिर सी बात है कि वीणा देवी भी वैशाली से दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी में है तभी चिराग पासवान के साथ आ गई.
रघुनाथ पांडेय की पुत्रवधु विनीता विजयः विनीता विजय पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय की पुत्रवधु और अमरनाथ पांडेय की पत्नी है. पिछले माह 21 जनवरी को चिराग पासवान ने मोतिपुर में जनसभा के दौरान पार्टी की सदस्यता दिलायी थी. बता दें कि पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडेय कांग्रेस पार्टी के नेता थे. अब उनकी पुत्रवधु चिराग पासवान की पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. विनीता विजय चाहती है कि पार्टी उन्हें वैशाली से टिकट दे.
जनसभा में वैशाली लोकसभा से पहुंचेंगे कार्यकर्ताः पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्णा सिंह ने कहा कि पार्टी या गठबंधन में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. लोजपा (आर) छह छह लोकसभा और एक राज्यसभा सीट की दावेदारी कर रही है. इसपर गठबंधन ने लगभग मुहर भी लगा दी है. जल्द इसकी घोषणा होगी. उन्होंने बताया कि रविवार को साहेबगंज के हरि सिंह उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की सभा है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ेंःपशुपति पारस को चिराग पासवान ने दिया बड़ा झटका, वैशाली सांसद वीणा देवी ने थामा LJPR का दामन