दौसा.प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे रविवार को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन किए. साथ ही देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने प्रदेश प्रभारी को आशीर्वाद स्वरूप बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया तो ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने प्रदेश चुनाव प्रभारी सहित उनके साथ आए भाजपा नेताओं की अगवानी की. दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि काफी बार मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन की इच्छा हुई, लेकिन चुनाव और पार्टी के कामों की वजह से उनका यहां आना नहीं हो पा रहा था, लेकिन रविवार को बालाजी महाराज के दर्शन कर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है.
सियासी सवालों पर कही ये बात :वहीं, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा को लेकर पूछ गए एक सवाल के जवाब में सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि वो मंदिर परिसर में सियासी बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि यह अध्यात्म और भक्ति का केंद्र है. ऐसे में यहां सियासी मसलों पर चर्चा सही नहीं है.