राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के सवाल पर सहस्त्रबुद्धे ने कही ये बड़ी बात - Sahasrabuddhe On Kirodi Meena

Sahasrabuddhe On Kirodi Meena, प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे रविवार को मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन व पूजन किए. वहीं, मौके पर मीडिया द्वारा किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

Sahasrabuddhe On Kirodi Meena
किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के सवाल पर ये बोले सहस्त्रबुद्धे (ETV BHARAT Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 16, 2024, 8:38 PM IST

प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे (ETV BHARAT Dausa)

दौसा.प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे रविवार को दौसा के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी महाराज, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन किए. साथ ही देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने प्रदेश प्रभारी को आशीर्वाद स्वरूप बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया तो ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने प्रदेश चुनाव प्रभारी सहित उनके साथ आए भाजपा नेताओं की अगवानी की. दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि काफी बार मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन की इच्छा हुई, लेकिन चुनाव और पार्टी के कामों की वजह से उनका यहां आना नहीं हो पा रहा था, लेकिन रविवार को बालाजी महाराज के दर्शन कर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है.

सियासी सवालों पर कही ये बात :वहीं, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा को लेकर पूछ गए एक सवाल के जवाब में सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि वो मंदिर परिसर में सियासी बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि यह अध्यात्म और भक्ति का केंद्र है. ऐसे में यहां सियासी मसलों पर चर्चा सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें -किरोड़ीलाल मीणा नहीं देंगे मंत्री पद से इस्तीफा! सिरोही में दिया ये बड़ा बयान - Kirodi Lal Meena Big Statement

बता दें कि प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने लोकसभा चुनाव के दौरान दौसा क्षेत्र में जमकर प्रचार किया था. बावजूद इसके पार्टी को यहां सफलता नहीं मिली और यहां भाजपा प्रत्याशी दो लाख 37 हजार वोटों से पराजित हो गया. वहीं, प्रदेश भाजपा अब इस हार को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही है, ताकि आगे गलतियों को सुधारा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details