पिथौरागढ़: लोक निर्माण विभाग बेरीनाग द्वारा पभ्या मंतोली राईआगर मोटर मार्ग में 10 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति में 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है. जिससे भंडारीगांव, मंतोली, गुरेना, धारी सहित आधे दर्जन गांव के ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं. ऐसे में नाराज ग्रामीण महिलाएं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी के नेतृत्व लोक निर्माण विभाग कार्यालय बेरीनाग पहुंची और कार्यालय का घेराव करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई.
बता दें कि नाराज ग्रामीण महिलाओं ने लोकसभा चुनाव से पहले सड़क निर्माण ना होने पर लोकसभा चुनाव 2024 में वोट ना डालने की चेतावनी दी है. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के लिए उनके खेतों को बर्बाद किया गया है, लेकिन आज तक उन्हें सड़क का लाभ नहीं मिलाया है. उन्होंने कहा कि सड़क आधी बनाकर छोड़ दी है. एक माह में सड़क का निर्माण नहीं होने पर वो उग्र आंदोलन करेंगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं, अगर सड़क बन जाती है, तो आधा दर्जन गांवों के दो हजार ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलेगा.