झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद बीसीसीएल एरिया-3 गेट के सामने निर्जला उपवास पर बैठे ग्रामीण, जानिए क्या है वजह - DEMAND OF WATER AND ELECTRICITY

धनबाद कोलियरी बेल्ट में पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने निर्जला उपवास शुरू कर दिया है.

Protest In Dhanbad
धनबाद बीसीसीएल एरिया-3 गेट के सामने निर्जला उपवास बैठे ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 1:30 PM IST

धनबादःबीसीसीएल गोविन्दपुर एरिया 03 गेट के समक्ष हिन्दुस्तानी नागरिक गण के बैनर तले स्थानीय लोगों ने दो दिवसीय निर्जला उपवास शुरू कर दिया है. इस दौरान लोगों ने बीसीसीएल और झारखंड सरकार से कोइरीडीह बस्ती सहित आसपास के पांच गांवों को पानी और बिजली मुहैया कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि यदि बीसीसीएल प्रबंधन जल्द मांगों को पूरा नहीं करता है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा.

दरअसल, कोइरीडीह सहित पांच गांव के लोग पानी और बिजली की सुविधा से वंचित हैं. जबकि 500 मीटर की दूरी पर ही बीसीसीएल की खदानें चल रही हैं. फिर भी वहां के लोगों को पानी और बिजली की सुविधा नहीं मिल रही है. इस कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ लोगों को मजबूरन निर्जला उपवास धरना पर बैठना पड़ा. इस दौरान लोगों ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि जबतक पानी और बिजली की सुविधा नहीं मिलेगी, तब तक वे डटे रहेंगे.

निर्जला उपवास में बैठे संतोष स्वर्णकार का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं निर्जला उपवास में बैठे संतोष स्वर्णकार ने कहा कि पांच गांवों में पानी की समस्या के साथ ही बिजली का भी संकट है. जबकि 500 मीटर की दूरी पर बीसीसीएल की खदानें चल रही हैं. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा जोरिया में कचरा गिराया जा रहा है. जिससे जोरिया का पानी दूषित हो गया है. उसी दूषित पानी को ग्रामीण नहाने और पीने के लिए उपयोग करते हैं.

उन्होंने कहा कि दूषित पानी से नहाने और पीने के कारण क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की है कि जब तक पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन पांच गांवों में नहीं बिछाया जाता है, तब तक टैंकर से पानी दिया जाए. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर कई बार बीसीसीएल अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Dec 19, 2024, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details