ETV Bharat / state

मथुरा महतो ने आम बजट को बताया जनता विरोधी, सीता सोरेन पर कहा- आना जाना लगा रहता है - MATHURA MAHTO IN DHANBAD

धनबाद में जेएमएम के मुख्य सचेतक ने कहा की केंद्रीय बजट जनता विरोधी है. इसमें किसान, मजदूर और छात्र का ख्याल नहीं रखा गया है.

MATHURA MAHTO IN DHANBAD
विधायक मथुरा महतो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2025, 6:55 PM IST

धनबाद: झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा महतो ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट को किसान, मजदूर और छात्र विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में बेरोजगार युवाओं का ध्यान नहीं रखा गया है. यह बजट आम जनता के विरोध में हैं. इसके साथ ही सीता सोरेन के जेएमएम में वापसी पर मथुरा महतो ने कहा कि लोकतंत्र है. राजनीतिक में बहुत सारे लोग एक पार्टी को छोड़कर चले जाते हैं, फिर वापस लौट कर आ जाते हैं, जो भी आएंगे सभी का पार्टी में स्वागत है.

शनिवार को टुंडी विधायक मथुरा महतो रणधीर वर्मा चौक पर धरने में बैठे गोविंदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल कुमार मंडल से मिलने पहुंचे थे. निर्मल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद वह शनिवार को धरना दे रहे थे. निर्मल ने चार फरवरी को पार्टी की स्थापना दिवस के दिन आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. पार्टी के वरीय नेताओं को मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद पार्टी की ओर से निर्मल को मनाने के लिए विधायक मथुरा महतो पहुंचे थे. विधायक के मान मनौव्वल के बाद निर्मल धरना स्थल से उठ गए.

बजट पर प्रतिक्रिया देते विधायक मथुरा महतो (ईटीवी भारत)


निर्मल मंडल ने बताया कि विधायक मथुरा महतो ने आश्वासन दिया है कि चार फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद पहुंचेंगे. उस दिन सीएम से मुलाकात करा दी जाएगी. जिसके बाद जो भी परेशानी है, वह सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष और जिला सचिव के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. उनकी प्रताड़ना से बाध्य होकर धरना देना पड़ा. बिना कोई गलती बताए ही पार्टी से मुझे निष्कासित कर दिया गया. कारण पूछने पर जिला अध्यक्ष और जिला सचिव एक दूसरे पर फेंका -फेंकी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आम बजट 2025 देश को विकसित बनाएगाः अर्जुन मुंडा

समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की है झलक- बाबूलाल मरांडी

केंद्रीय बजट के बाद झारखंड की राजनीति में उबाल, झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप

धनबाद: झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा महतो ने शनिवार को पेश हुए केंद्रीय बजट को किसान, मजदूर और छात्र विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में बेरोजगार युवाओं का ध्यान नहीं रखा गया है. यह बजट आम जनता के विरोध में हैं. इसके साथ ही सीता सोरेन के जेएमएम में वापसी पर मथुरा महतो ने कहा कि लोकतंत्र है. राजनीतिक में बहुत सारे लोग एक पार्टी को छोड़कर चले जाते हैं, फिर वापस लौट कर आ जाते हैं, जो भी आएंगे सभी का पार्टी में स्वागत है.

शनिवार को टुंडी विधायक मथुरा महतो रणधीर वर्मा चौक पर धरने में बैठे गोविंदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल कुमार मंडल से मिलने पहुंचे थे. निर्मल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद वह शनिवार को धरना दे रहे थे. निर्मल ने चार फरवरी को पार्टी की स्थापना दिवस के दिन आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. पार्टी के वरीय नेताओं को मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद पार्टी की ओर से निर्मल को मनाने के लिए विधायक मथुरा महतो पहुंचे थे. विधायक के मान मनौव्वल के बाद निर्मल धरना स्थल से उठ गए.

बजट पर प्रतिक्रिया देते विधायक मथुरा महतो (ईटीवी भारत)


निर्मल मंडल ने बताया कि विधायक मथुरा महतो ने आश्वासन दिया है कि चार फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद पहुंचेंगे. उस दिन सीएम से मुलाकात करा दी जाएगी. जिसके बाद जो भी परेशानी है, वह सीएम हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे. उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष और जिला सचिव के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. उनकी प्रताड़ना से बाध्य होकर धरना देना पड़ा. बिना कोई गलती बताए ही पार्टी से मुझे निष्कासित कर दिया गया. कारण पूछने पर जिला अध्यक्ष और जिला सचिव एक दूसरे पर फेंका -फेंकी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आम बजट 2025 देश को विकसित बनाएगाः अर्जुन मुंडा

समग्रता से भरे इस बजट में विकसित भारत की है झलक- बाबूलाल मरांडी

केंद्रीय बजट के बाद झारखंड की राजनीति में उबाल, झामुमो और कांग्रेस ने झारखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.