रांची: सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने कोलकाता पुलिस की मदद से एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग ने झारखंड के धनबाद जिले में रहने वाले एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की ठगी की थी.
कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार
झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में कोलकाता पुलिस की मदद से साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कोलकाता से शातिर साइबर अपराधी सकैत दास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी कोलकाता के पीतांबर सरकार लेन में रहता था. सैकेत दास ने बैंक पॉलिसी के नाम पर फर्जी कॉल कर धनबाद के एक व्यक्ति से 15 लाख 45 हजार रुपये की ठगी की थी.
साइबर थाने में हुआ था मामला दर्ज
झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धनबाद के बाघमारा में रहने वाले एक पीड़ित ने सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एफआईआर में पीड़ित ने बताया था कि साइबर अपराधियों ने फोन के जरिए उनसे संपर्क किया और पॉलिसी क्लेम की राशि बढ़ाने का लालच देकर बैंक पॉलिसी के पैसे वापस करने के नाम पर अलग-अलग बैंकों के खातों में कुल 15 लाख 45 हजार ट्रांसफर करा लिए.
एफआईआर दर्ज होने के बाद जब सीआईडी के साइबर क्राइम ने डिजिटल साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड कोलकाता का साकित दास है. सूचना के बाद सीआईडी ने कोलकाता पुलिस से संपर्क कर साकित दास को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड और पासबुक बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
15 दिन में 5 करोड़ की ठगी, किसी को डिजिटल अरेस्ट किया तो किसी को मुनाफे का लालच देकर ठगा
गर्भवती महिलाओं को निशाना बनाकर करते थे साइबर ठगी, पुलिस ने तीन को दबोचा
रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी