हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिया में देव आस्था के कारण कूड़ा संयंत्र लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, वापस लौटी निरीक्षण करने गई टीम - garbage plant jiya

जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत जिया में कूड़ा संयंत्र लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी जिला प्रशासन से आग्रह किया गया था कि यहां पर कूड़ा संयंत्र को स्थापित न किया जाए. इसके लिए पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर जिला कुल्लू प्रशासन को सौंपा था, लेकिन प्रशासन उसके बाद फिर से यहीं पर डंपिंग साइट का चयन करने जा रही है.ग्रामीणों के विरोध बाद डंपिंग साइट का निरीक्षण करने गई जिला प्रशासन की टीम मौके से वापस लौट गई.

जिया में देव आस्था के कारण कूड़ा संयंत्र लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
जिया में देव आस्था के कारण कूड़ा संयंत्र लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 6:44 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत जिया में कूड़ा संयंत्र लगाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. नगर परिषद कुल्लू और नगर पंचायत भुंतर का कूड़ा डंप करने के लिए यहां पर एक साइट को चिन्हित किया गया था. शनिवार को कुल्लू प्रशासन की टीम भी इस साइट का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी, लेकिन ग्राम पंचायत जिया के ग्रामीणों ने साफ किया कि वह यहां पर कूड़ा सयंत्र बिल्कुल भी नहीं लगने देंगे.

शनिवार को एसडीएम कल्लू की अध्यक्षता में नगर परिषद कुल्लू और नगर पंचायत भुंतर के अधिकारियों की टीम जिया गांव पहुंची थी, लेकिन उनके पहुंचने पर जिया पंचायत के ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने प्रशासन से एक बार फिर से साफ कर दिया कि वो यहां पर कूड़ा संयंत्र को नहीं लगने देंगे. ऐसे में निरीक्षण करने गई जिला प्रशासन की टीम वापस लौट आई है. जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि यहां पर पार्वती नदी बहती है और जिया में ही पार्वती और ब्यास नदी का पवित्र संगम स्थल है. यहां पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के देवी देवता भी पवित्र स्थल पर स्नान करने के लिए आते हैं. ऐसे में यहां पर अगर कूड़ा संयंत्र बनाया जाएगा तो इससे सारा कूड़ा पवित्र नदी में गिरेगा और यह पवित्र संगम स्थल भी दूषित होगा.

ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी जिला प्रशासन से आग्रह किया गया था कि यहां पर कूड़ा संयंत्र को स्थापित न किया जाए. इसके लिए पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर जिला कुल्लू प्रशासन को सौंपा था, लेकिन प्रशासन उसके बाद फिर से यहीं पर डंपिंग साइट का चयन करने जा रही है. पंचायत प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि देव आस्था के कारण विरोध में ग्रामीणों ने अपना विरोध व्यक्त किया है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह किसी और स्थान पर डंपिंग साइट का चयन करें.

ये भी पढ़ें: सोलन मर्डर केस में कॉल डिटेल्स से आरोपी तक पहुंची पुलिस, जिस जीतू को फोन कर महिला ने घर बुलाया, वही निकला कातिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details