झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर आंदोलनः ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, वोट बहिष्कार की भी चेतावनी - प्रदूषण के विरोध में प्रदर्शन

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन छेड़ दिया है. यहां के कई औद्योगिक इकाइयां नियमों को ताक में रखकर उत्पादन करती हैं और प्रदूषण फैल रही हैं. इसको लेकर लोगों ने सभी कारखानों के आगे चक्का जाम कर दिया.

Villagers protest against pollution from iron factory in Giridih
गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 3, 2024, 8:40 PM IST

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन

गिरिडीहः जिला का औद्योगिक इलाका प्रदूषण की जद में है. प्रदूषण के कारण इलाके में लोग खेती नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उनकी जमीन बंजर हो चुकी है. इतना ही नहीं यहां बच्चे दिव्यांग पैदा हो रहे हैं तो कइयों को बीमारी ने अपनी जकड़ में ले रखा है. लोग प्रदूषण से त्रस्त हैं. सबसे ज्यादा परेशानी सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के चतरो, गंगापुर, महुआटांड, सिरसिया, मंझलाडीह के लोगों को झेलना पड़ रहा है.

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री से प्रदूषण के खिलाफ यहां के लोगों ने अनिश्चिकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया है. रविवार को इस चक्का जाम की शुरुआत की गई है. यहां सभी फैक्ट्री के बाहर लोगों का जुटान हुआ. यहां जमा लोगों का कहना है कि लौह उद्योग दूसरे जिले में भी हैं लेकिन इस तरह की समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि एक दो वायु प्रदूषण हो ही रहा है नदी नालों को अतिक्रमण कर प्रदूषित किया जा रहा है.

आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि प्रदूषण की समस्या यहां वर्षों से है लेकिन इसका स्थायी हल नहीं निकाला जा रहा है. सांसद और विधायक भी इस दिशा में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण विभाग भी इस मामले पर चुप्पी साथ लेता है. उन्होंने कहा कि आज तो आंदोलन की शुरुआत है. इसके बावजूद समस्या का हल नहीं निकला तो गिरिडीह-टुंडी पथ को जाम कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं अगर इलाके में प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया गया तो वे आगामी चुनावों में वोट बहिष्कार से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details