थराली: सिमली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में खुली अंग्रेजी शराब की उपदुकान का उद्घाटन होने की सूचना पर लोल्टी, तुंगेश्वर,देवराडा और हरचंद सहित आसपास के गांवों की महिलाएं मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि इस शराब की दुकान से लोल्टी सहित आसपास के क्षेत्रों के युवाओं और छात्राओं पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.
थराली में शराब की दुकान का विरोध, महिलाओं ने उठाई आवाज - Protest against liquor shop Chamoli - PROTEST AGAINST LIQUOR SHOP CHAMOLI
Villagers protest in Chamoli थराली में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में कई गांवों की महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं. उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर अंग्रेजी शराब की दुकान खुली, तो वो उग्र आंदोलन करेंगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 10, 2024, 10:44 PM IST
दुकान का आवंटन रद्द करने की उठी मांग:महिलाओं ने कहा कि किसी भी कीमत पर लोल्टी में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी. इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन करते रहेंगे. वहीं, जुलूस, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थराली थाना प्रभारी पंकज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय महिलाओं के साथ बातचीत की, लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाएं जिला आबकारी अधिकारी और जिला प्रशासन को मौके पर बुलाने और दुकान का आवंटन रद्द करने की मांग पर अड़ी रहीं. जिससे थाना प्रभारी ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को लोल्टी बुलाने और शराब की दुकान पर ताला लगाने का आश्वासन दिया, जिससे महिलाओं ने अपना विरोध खत्म किया.
इन लोगों ने प्रदर्शन का किया नेतृत्व:इस विरोध प्रदर्शन का दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य बिजेंद्र नेगी,मनमोहन रावत (चतुरा),पवन रावत,गीता देवी,दीपा देवी,सरोजनी देवी,गुड्डी देवी,पूजा देवी,गंगा देवी,लक्ष्मी देवी,कमला देवी,पुष्पा देवी, सुशीला देवी, कलावती देवी, यशोदा देवी ने नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें-