उत्तरकाशी:शासन-प्रशासन की अनदेखी से परेशान तलड़ा गांव के ग्रामीणों ने कमल नदी पर आवाजाही के लिए अस्थाई पुलिया का निर्माण किया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए बनी आरसीसी पुलिया गत वर्ष बह गई थी. उसके बाद से आज तक गांव के लिए पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है. यही कारण है आज भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भेजकर शीघ्र नए पुल की मांग की है.
पुरोला विधानसभा के तलड़ा गांव के लिए पहले जिला पंचायत की ओर से आरसीसी पुलिया बनाई गई थी. यह पुलिया गत वर्ष मॉनसून के दौरान कमल नदी के उफान पर आने के बाद बह गई थी. उसके बाद ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए वहां पर पत्थरों से अस्थाई पुल तैयार किया था. जो कि एक वर्ष चलने के बाद इस साल भी बरसात के दौरान बह गई. ग्रामीणों का कहना था कि कई बार शासन-प्रशासन को मौखिक और लिखित जानकारी दी. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. जिसके बाद उन्होंने स्वयं के संसाधन जुटाकर अस्थाई पुलिया का निर्माण किया है.