लातेहार :लातेहार सदर प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित सोहदाग गांव के ग्रामीण लोकतंत्र के सच्चा प्रहरी हैं. तमाम दिक्कतों के बावजूद यहां के ग्रामीण वोट देने जरूर जाते हैं. लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति ग्रामीणों के जज्बे को स्थानीय जन प्रतिनिधि भी सलाम करते हैं.
दरअसल, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. इसके बावजूद मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत नहीं बढ़ पाता है. समाज में अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो मतदान का महत्व नहीं समझते हैं. लातेहार जिले के सोहदाग गांव के ग्रामीण ऐसे लोगों के लिए एक सबक हैं.
इस गांव के ग्रामीणों को वोट देने के लिए गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर कैमा गांव जाना पड़ता है. मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दो नदियों को भी पार करना पड़ता है. इसके बावजूद गांव के अधिकतर मतदाता अनिवार्य रूप से वोट डालने जाते हैं.
अभाव के बावजूद वोटिंग को लेकर उत्साह
सदर प्रखंड के सोहदाग गांव में सुविधाओं का घोर अभाव है. बावजूद इसके यहां के ग्रामीणों में मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह बना हुआ रहता है. स्थानीय मतदाता फागो देवी, रंजीत उरांव, जमुना सिंह, आशीष सिंह आदि ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोग कई समस्याओं के बावजूद वोट जरूर करते हैं. उन्होंने बताया कि वे दो नदियों को पार करने के बाद 5 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचते हैं और वोट डालते हैं. अच्छी सरकार बनाने के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए.
मुखिया भी करते हैं तारीफ