रतनपुर के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी, पक्के मकान के लिए घेरा कलेक्टोरेट - चुनाव बहिष्कार
Threatened To Boycott Lok Sabha Elections बिलासपुर जिले के रतनपुर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान की मांग कर रहे हैं. आवास नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है.
बिलासपुर : रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं मिलने से नाराज है.ग्रामीणों ने अब फैसला किया है कि आवास नहीं मिला तो वोट नहीं देंगे. जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नगर पंचायत रतनपुर के बुचेनापारा इलाके में ग्रामीणों का आवास है. 100 साल पहले से शासकीय जमीन में 122 परिवार झुग्गी बनाकर रह रहे हैं. लेकिन अब सभी पक्का मकान चाहते हैं.
क्यों नहीं मिला मकान ?:ग्रामीणों के मुताबिक उनका आवेदन स्वीकार नहीं होता. अधिकारी इसलिए ग्रामीणों को वापस लौटा देते हैं, क्योंकि सभी सरकारी जमीन पर मकान बनाकर रहते हैं. ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास के तहत मोर जमीन मोर आवास में भी आवेदन किया.लेकिन सभी जगह मायूसी ही हाथ लगी.इसलिए अबकी बार मकान नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.
मकान मिलने के बाद डालेंगे वोट : ग्रामीणों के मुताबिक अब सभी वोट तभी डालेंगे जब उन्हें पक्का मकान दिया जाएगा. ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. मकान की मांग पर ग्रामीण कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और गेट के सामने धरना दिया.
''बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकार उनकी नहीं सुनती. इसलिए अब लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जब सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा, तो वोट क्यों दें.'' रामरतन भार्गव, अध्यक्ष, सूर्यवंशी समाज रतनपुर बुचेनापारा
बारिश में होती है परेशानी :सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष राम रतन भार्गव ने इस बारे में पूरी जानकारी दी.रामरतन के मुताबिक ठंड और गर्मी में झुग्गियों में रहा जा सकता है.लेकिन बारिश के दौरान काफी दिक्कत होती है.सांप बिच्छू समेत पानी का खतरा होता है. मोर जमीन मोर आवास योजना के तहत मकान बनाकर देने की मांग कर रहे हैं. कई सालों से प्रॉपर्टी टैक्स और बिजली का मीटर भी लगा है.पक्की नाली और पक्की सड़क भी है.ऐसे में जमीन का पट्टा देकर पक्का मकान देना चाहिए.