उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत में तालिबानी सजा; प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला को किया गंजा, मुंह काला कर पहनाई चप्पलों की माला - Pratapgarh News - PRATAPGARH NEWS

यूपी के प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ ग्रामीणों और उसके परिजनों ने भरी पंचात में बर्रबता की. ग्रामीणों ने महिला को पेड़ से बांध कर सिर गंजा करने के साथ मारपीट भी की.

प्रतापगढ़ में महिला के साथ क्रूरता.
प्रतापगढ़ में महिला के साथ क्रूरता. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 7:18 PM IST

सीओ कुंडा अजीत सिंह ने जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रतापगढ़ः जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर तीन बच्चों की मां को तालिबानी सजा दी है. प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर महिला को पहले बेहरमी से पीटा. इसके बाद पेड़ से बांधकर बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोती गई. इतना ही नहीं गले में चप्पल की माला भी पहनाई गई. यह सब उसके दो बेटों और बेटी के सामने हुआ. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, हथिगवां थाना क्षेत्र के एक की 3 बच्चों की मां को पति की गैरमौजूदगी में गांव के एक युवक से प्यार हो गया. जिसके बाद उनका प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने साथ जीने और मरने की कसमें तक खा ली. महिला भी उसके प्रेम में इतना डूब गई कि बच्चों और दुनिया की परवाह किए बिना खुद को उसे सौंप दिया. महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी.



महिला के अवैध संबंध की बात उसके परिवार वालों को भी पता चल गई और दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. हालांकि मौका पाकर प्रेमी भाग निकला लेकिन महिला पकड़ी गई. इसके बाद पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने महिला को तालिबानी सजा का फरमान सुनाया. गांव वालों ने एक पेड़ से महिला को बांध दिया. इसेक बाद उसके बाल काट दिए और मुंह काला कर चप्पल की माला पहनाई गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ सीओ समेत बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए. वहीं, फोर्स को देख कई लोग घरों में ताला बंद कर फरार हो गए.

सीओ कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को सूचना मिली की थी एक गांव में एक पंचायत हुई है, जिसमें एक महिला को अफेयर के चलते पेड़ से बांधकर बदसलूकी की गई है. उन्होंने बताया कि इस जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बांधा डालने की कोशिश की. घटना में महिला के परिजन भी शामिल थे. इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है. करीब 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस के एक्शन से आधा गांव खाली हो गया है.

इसे भी पढ़ें-युुवक का पहले मुंह काला किया, फिर चप्पलों की माला पहनाकर पीटते हुए गांव में घुमाया, कसूर बस इतना सा था...

ABOUT THE AUTHOR

...view details