भीलवाड़ा. जिले के अगरपुरा गांव में पिछले काफी वर्षों से सड़क और नाली निर्माण नहीं होने के कारण आम रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है. ग्रामीणों ने इसके खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कीचड़ में लेटकर प्रशासन और सरकार से रोड और नाली निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन के बाद भी कोई राजनेता या अधिकारी इन ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.
सिंचाई के पानी से हुआ कीचड़ : सुवाणा पंचायत समिति के सहायक अभियंता गोपाल लाल टेलर ने कहा कि अगरपूरा गांव में ग्रामीणों ने सड़क व नाली निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया है. जहां नाली व सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, वह क्षेत्र आबादी भूमि में नहीं है. कुछ आबादी क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं हुआ है, वहां जल्द नाली निर्माण करवा दिया जाएगा. वहीं, वर्तमान में पानी नहर से सिंचाई के लिए छोड़ा था, इसीलिए सड़क पर पानी आया है और कीचड़ हुआ है.