राजसमंद: जिले में चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन हाईवे में खमनोर के पास टांटोल गांव में रोड के नक्शे को बदलने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ग्रामीण जेसीबी मशीनों के आगे लेट गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों से समझाइश की. ग्रामीणों का कहना है कि अधिग्रहण से ज्यादा निर्माण तोड़ने का मुआवजा दिया जाए. फिलहाल हाईवे निर्माता कंपनी ने कार्य रोक दिया है. निर्माण कार्य रोकने से ग्रामीण शांत हुए हैं, लेकिन पुलिस तैनात है. खमनोर थाना प्रभारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि टांटोल गांव में हाईवे निर्माण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, उनकी समझाइश की गई. साथ ही जिनको आपत्ति थी, उनको सक्षम अधिकारी के पास जाने की सलाह दी है.
चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे में कंपनी पर आरोप लगाते हुए शनिवार दोपहर में ग्रामीण मशीनों के आगे लेट गए. नाथद्वारा थाने से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. जेसीबी व अन्य खुदाई मशीनों के आगे लेटे ग्रामीणों को उठाया और उनकी बात सुनी. गांव के राजेश प्रजापत व श्रीलाल सुथार सहित ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है.