धनबाद:जिले में कोयला तस्करी में शामिल धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यही कारण है कि कोयला चोरी का विरोध करने पर कोयला तस्कर फायरिंग और मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ताजा मामला रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार बस्ती का है. कोयला चोरी का विरोध करने पर तस्करों के द्वारा ना सिर्फ फायरिंग की गई, बल्कि पथराव और मारपीट भी गई है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. इस घटना में पांच से छह लोग घायल हुए हैं.
ग्रामीण टिंकू प्रजापति ने बताया कि अंबे आउटसोर्सिंग में अवैध तरीके से कोयले का खनन किया जा रहा है. कोयला तस्कर के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन के कारण आस पास के इलाके में बसी आबादी के ऊपर खतरा मंडराने लगा है. शुक्रवार को अचानक जमीन धंस गई. जिसके कारण ग्रामीणों ने विरोध किया और आंदोलन पर उतर गए. जिस जगह से कोयले की तस्करी रात में की जा रही है. उसी स्थान पर ग्रामीण रात में धरना पर बैठे थे.
इस दौरान कोयला तस्करों के गुर्गों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. कोयला तस्करों द्वारा ग्रामीणों पर फायरिंग, पथराव और मारपीट की गई. जिसमें स्थानीय छह लोग घायल हो गए. जबकी एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि कोयला तस्करों के द्वारा फायरिंग और मारपीट की गई है जिसमें कई लोग घायल हैं.