झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड के खिलाफ आक्रोश, ग्रामीणों ने नगड़ी रिंग रोड को 4 घंटे तक रखा जाम - VILLAGERS BLOCKED ROAD IN RANCHI

रांची में दोहरे हत्याकांड को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने नगड़ी रिंग रोड को 4 घंटे तक जाम रखा.

VILLAGERS BLOCKED ROAD IN RANCHI
आरोपी की गिर्फतारी को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2025, 3:44 PM IST

रांची: राजधानी के नगड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नगड़ी के पास रांची रिंग रोड को जाम किया. सड़क जाम करने वालों में अधिकांश ग्रामीण महिलाएं थीं. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तार कर सजा की मांग की.

भीड़ ने मांगा इंसाफ

राजधानी के नगड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर एक तरफ पुलिस की टीम 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अब हत्या के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिल रहा है. दोहरे हत्याकांड के विरोध में मारे गए बुधराम और मनोज के परिजन के साथ पूरा गांव सड़क पर उतर आया है.

हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

भीड़ ने नगड़ी के पास स्थित रांची रिंग रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणोंं के द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. रिंग रोड पर ग्रामीणों के बैठ जाने की वजह से दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई.

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ. ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे तक रिंग रोड को जाम रखा.

गिरफ्तारी के प्रयास तेज

इधर दोहरे हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी रांची चंदन सिन्हा खुद मामले पर नजर रखे हुए हैं. बता दें कि मंगलवार की शाम लगभग सात बजे नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में स्कूटी सवार दो अपराधियों ने बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की गोली मार कर हत्या कर दी थी. दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा लगते थे.

पुलिस जांच में जो बाते सामने आ रही है, उसके अनुसार जमीन विवाद में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. जानकारी ये भी मिल रही है कि साजिशकर्ता गांव का ही रहने वाला है. जिसने भाड़े पर शूटर बुलाकर दोनों की हत्या करवाई है.

ये भी पढ़ें-रांची में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या, नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बहुत हीरो बनते हो! कहकर अपराधी ने किसान को गोलियों से भूना, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details