रांची: राजधानी के नगड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नगड़ी के पास रांची रिंग रोड को जाम किया. सड़क जाम करने वालों में अधिकांश ग्रामीण महिलाएं थीं. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तार कर सजा की मांग की.
भीड़ ने मांगा इंसाफ
राजधानी के नगड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर एक तरफ पुलिस की टीम 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अब हत्या के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर देखने को मिल रहा है. दोहरे हत्याकांड के विरोध में मारे गए बुधराम और मनोज के परिजन के साथ पूरा गांव सड़क पर उतर आया है.
भीड़ ने नगड़ी के पास स्थित रांची रिंग रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणोंं के द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं दूसरी तरफ पुलिस के वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. रिंग रोड पर ग्रामीणों के बैठ जाने की वजह से दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई.
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ. ग्रामीणों ने लगभग 4 घंटे तक रिंग रोड को जाम रखा.