लातेहार:जिले के बालूमाथ प्रखंड में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगभग 5 घंटे तक चंदवा-चतरा एनएच 99 को जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उचित आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. सड़क जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
दरअसल, लातेहार जिले के चंदवा से चतरा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए तीन साल पहले बालूमाथ प्रखंड के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित कर ली गई थी. ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें जमीन के बदले उचित मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन तीन वर्ष तक मुआवजा नहीं मिला. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. सुबह 6:30 बजे से ग्रामीण सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए थे.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी जमीन को अधिग्रहित किया गया था. जिस पर जमीन के बदले मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन जब भी इसकी मांग की जाती है तो अधिकारियों के द्वारा लगातार टाल मटोल किया जाता है. जिसके चलते मजबूरी में सड़क जाम करना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो सड़क पर गाड़ियों का चलना बंद करवा देंगे.