करौली.जिले के सपोटरा इलाके में रविवार को अडूदा गांव के बाइक सवार युवक को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए. सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और उपखंड अधिकारी सुभाष गोयल की समझाइश पर धरना समाप्त हुआ.
इन मांगों पर अड़े परिजन : पुलिस उपाधीक्षक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से चंद्र प्रकाश उर्फ कन्नू शर्मा की मौत हो गई. इसके बाद अडूदा गांव के ग्रामीण आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी, घटना की निष्पक्ष जांच, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सरकारी नौकरी और घायल युवक को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मांग को लेकर सड़क मार्ग पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया.