पटना: बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में तीन युवकों को ग्रामीणों द्वारा बिजली के पोल से बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है. वीडियो पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के बालाठाकुर गांव का है.
चोरी का शक होने पर पीटा: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तीन युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक के आधार पर गांव के बिजली के पोल से बांध दिया. जिसके बाद बीच गांव में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और तीनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर थाना ले गई.
पोल से बांधकर पीटा: दरअसल, नौबतपुर थानाक्षेत्र के बालाठाकुर गांव में इन दिनों चोरी की घटना काफी बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मंगलवार की सुबह जब तीन युवकों को नशे की हालत में ग्रामीणों ने देखा तो वह लोग किसी के घर में घुसे हुए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया और चोरी का आरोप लगाकर पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.