बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 5:46 PM IST

ETV Bharat / state

चोरी के शक में तीन युवकों को पोल से बांधकर पीटा, पटना पुलिस ने बचाई जान

Youth Beaten In Patna: पटना के नौबतपुर में चोरी के शक में ग्रामीणों ने तीन युवकों को बिजली के पोल में बांधकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र के बालाठाकुर गांव का है.

Youth Beaten In Patna
चोरी के शक में ग्रामीणों ने तीन युवक को पोल से बांधकर पीटा

पटना: बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में तीन युवकों को ग्रामीणों द्वारा बिजली के पोल से बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है. वीडियो पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के बालाठाकुर गांव का है.

चोरी का शक होने पर पीटा: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह तीन युवक को ग्रामीणों ने चोरी के शक के आधार पर गांव के बिजली के पोल से बांध दिया. जिसके बाद बीच गांव में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और तीनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर थाना ले गई.

पोल से बांधकर पीटा: दरअसल, नौबतपुर थानाक्षेत्र के बालाठाकुर गांव में इन दिनों चोरी की घटना काफी बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मंगलवार की सुबह जब तीन युवकों को नशे की हालत में ग्रामीणों ने देखा तो वह लोग किसी के घर में घुसे हुए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया और चोरी का आरोप लगाकर पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

नशे में थे तीनों युवक:तीनों को इतना पीटा गया कि वे बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर पहले अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के दौरान पता चला कि तीनों युवक शराब के नशे की हालत में है.

"सूचना मिली कि बाला ठाकुर गांव में तीन युवकों की पिटाई की जा रही है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर अस्पताल चली आई. जहां इलाज के क्रम में पता चला कि तीनों युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ है. तीनों किसी के घर में घुसे हुए थे, जिसके बाद चोरी का आरोप लगाकर इनकी पिटाई कर दी गई. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है." - रजनीश कुमार केसरी, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

इसे भी पढ़े- Samastipur News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पोल में बांधकर जमकर की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details