छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में जादू टोना के शक में ग्रामीण की हत्या, गिरफ्त में आए हत्यारे

Villager murdered on suspicion of witchcraft मोदकपाल में जादू टोना के शक में गांव के ही तीन लोगों ने मिलकर ग्रामीण की हत्या कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों लोगों को गिरफ्तार किया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:20 PM IST

Villager murdered on suspicion of witchcraft
जादू टोना के शक में ग्रामीण की हत्या

बीजापुर: 18 दिसंबर 2023 को मोदकपाल इलाके के जंगल से ग्रामीण का शव मिला था. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर चोट और जले के निशान भी मिले. पुलिस को पता चला कि मृतक शख्स का नाम बंडे कुड़ियम था और वो नुकनपाल इलाके का रहने वाला था. पुलिस को ग्रामीण की हत्या से जुड़ा कोई सुराग नहीं नहीं मिल रहा था, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के एक शख्स के साथ उसका विवाद हुआ था.

जादू टोना के शक में हत्या: मृतक बंडे नुकनपाल इलाके में रहता था. उसी इलाके में अर्जुन कड़ियम भी रहता था. अर्जुन कुड़ियम का बेटा हमेशा बीमार रहता था. हत्यारे के आरोपी अर्जुन को शक था कि बंडे जादू टोना करता है और उसके ही जादू टोना करने से उसके बेटे की तबीयत खराब रहती है. वारदात वाले दिन अर्जुन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी बंडे को जंगल में ले गए और उसके साथ मारपीट की. मारपीट में बंडे को जलती लकड़ी और नुकीले नोक वाले डंडे से भी पीटा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. बस्तर के ग्रामीण इलाके में अक्सर जादू टोना के शक में मारपीट और हत्या जैसी वारदातें सामने आती रहती हैं. प्रशासन भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करती है, बावजूद इसके शिक्षा की कमी के चलते इस तरह की वारदातें कभी कभार सामने आ ही जाती हैं.

Murder In Jagdalpur: जगदलपुर में जादू टोना के शक में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा में जादू टोना के शक में हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा हत्याकांड के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा डिप्टी सीएम ने दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details