उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर जा रहे ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला शव - VILLAGER DIES IN ELEPHANT ATTACK

पौड़ी गढ़वाल में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने लगभग 12 घंटे बाद जंगल से शव बरामद किया.

Villager dies in elephant attack
घर जा रहे ग्रामीण को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 10:34 PM IST

पौड़ीःलैंसडाउन वन प्रभाग की दुगड्डा रेंज में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. वन विभाग को ग्रामीण का शव करीब 12 घंटे बाद जंगल में मिला. ग्रामीण की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.

घटना शुक्रवार देर शाम की है. बेनी जमरगड्डी के 48 वर्षीय रोशन सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ प्याज की पौध लेकर जंगल के रास्ते अपने गांव जा रहे थे. तभी सामने से हाथी ने हमला कर दिया. रोशन सिंह और साथी ने अलग-अलग दिशा में भागकर जान बचाने की कोशिश की. देर रात तक रोशन सिंह के साथी तो घर पहुंच गए. लेकिन रोशन सिंह की कोई सूचना नहीं मिली. इसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी शानिवार सुबह दी गई. वन विभाग की टीम ने पुलिस, एसडीआरएफ के साथ मौके पर खोजबीन शुरू की. जहां जंगल में रोशन सिंह का शव मिला. पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आकाश गंगवार, लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ (VIDEO-ETV Bharat)

वहीं, लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि शनिवार सुबह फोन पर उन्हें मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम दुगड्डा रेंज के खोह बीट के अंदर जंगल में पहुंची. जहां एक व्यक्ति का शव मिला. मौके पर पहुंची टीम का कहना है कि हाथी के कुचलने से ही व्यक्ति की मौत हुई है.

वन विभाग की टीम ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया है. हमारी टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. गश्त सुचारू रूप से करने के लिए स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही जनता से भी अनुरोध है कि हाथी कॉरिडोर क्षेत्र से झुंड बनाकर जाएं. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में 4 दिन से लापता राकेश का शव टांडा के जंगल में मिला, हाथी के हमले से मौत की आशंका

Last Updated : Dec 14, 2024, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details