उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में ग्राम प्रधानों ने BDC बैठक का किया बहिष्कार, जानें कारण - BDC Meeting in Pauri Garhwal

Boycott BDC meeting in Pauri Garhwal पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू में ग्राम प्रधानों ने बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया है. बहिष्कार करते हुए उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत की 'एक चुनाव एक राज्य' की मांग रखी है.

Boycott BDC meeting in Pauri Garhwal
पौड़ी में ग्राम प्रधानों ने BDC बैठक का किया बहिष्कार (VIDEO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 7:26 PM IST

पौड़ी में ग्राम प्रधानों ने BDC बैठक का किया बहिष्कार (VIDEO-ETV Bharat)

श्रीनगरः'एक चुनाव एक राज्य' की मांग को लेकर पौड़ी गढ़वाल जिले के ग्राम प्रधानों ने खिर्सू में आयोजित बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया है. ग्राम प्रधान संगठन खिर्सू के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत की एक ही मांग है कि 'एक चुनाव एक राज्य' हो जिसको लेकर वह लंबे समय से मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर ब्लॉक के सभी प्रधान ब्लॉक कार्यालय के बाहर ही धरना देते रहे. लेकिन प्रधानों के बहिष्कार के बाद बीडीसी बैठक चलती रही, जिसको लेकर भी प्रधान आहत दिखाई पड़े.

बुधवार को ब्लॉक खिर्सू में आयोजित बीडीसी बैठक का बहिष्कार करते हुए ग्राम प्रधानों ने सरकार तक अपनी बात को पहुंचाने का काम किया गया. ब्लॉक प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन की ओर से बहिष्कार को लेकर उन्हें अवगत नहीं करवाया गया था. बैठक अपने अंतिम चरण में पहुंच गई थी और ग्राम प्रधान संगठन की ओर से इसका बहिष्कार कर सदन को छोड़ा गया है. जिसके चलते बीडीसी बैठक को स्थगित किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि ग्राम प्रधान संगठन की ओर से पहले उनके साथ पत्राचार किया जाता तो जिला स्तरीय अधिकारियों का समय भी व्यर्थ नहीं होता.

प्रधान संघठन के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ने कहा कि प्रधान संगठन लंबे समय से एक चुनाव कराने के पक्ष में रहा है. जिससे सरकार के धन की बचत के साथ-साथ प्रदेश के पूरे गांवों का विकास समूचे ढंग से हो सकेगा. ये मांग सिर्फ इसी ब्लॉक की नहीं है. बल्कि पूरे राज्य की है. अगर सरकार जल्द ये मांग नहीं मानती है तो पूरे पंचायतों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःथौलधार बीडीसी बैठक में डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

Last Updated : Jul 24, 2024, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details