मंडी: लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर बयानबाजी कर निशाना साध रही हैं. इसी कड़ी में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में अब तक हुए मतदान में भाजपा की हवा निकलना शुरू हो गई है. आज पूरे देश में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं और इस बदलाव की लहर दक्षिण और उत्तर-पूर्व भारत से चल पड़ी है. बता दें कि मंडी संसदीय से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 25 से 30 अप्रैल तक मंडी जिले में चुनावी प्रचार पर हैं.
कंगना पर साधा निशाना
वहीं, विक्रमादित्य सिंह भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को घेरते हुए भी नजर आए. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अपना विजन बताए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांग रही है. जो नेतृत्व कंगना आज चुनावों में दिखा रही हैं, ऐसा ही समर्पित नेतृत्व कंगना को आपदा में दिखाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आपदा के समय हम अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मजबूती से खड़े थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जब नेतृत्व की बात आती है, तो हर सुख-दुख, हर अच्छे-बुरे दिन में अपने लोगों के साथ खड़े होना पड़ता है.