शिमला: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों को लेकर रिव्यू मीटिंग की. जिसके बाद उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अगले 25 साल तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी. इसको लेकर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन कार्य को अवार्ड करने की बीते दिन कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
शिमला में 24 घंटे होगी पेयजल का आपूर्ति: शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा बीते दिन कैबिनेट से शिमला शहर में ₹850 करोड़ से पानी के डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य को अवार्ड करने की स्वीकृति मिली है. जिसके माध्यम से घरों में नलों से स्वच्छ पानी देने का प्रावधान होगा. पूर्व की वीरभद्र सिंह की सरकार ने प्रोजेक्ट को कंसिव किया था. अब वर्तमान सरकार इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का कार्य कर रही है. शिमला शहर के लिए 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के लिए ₹1200 करोड़ की वर्ल्ड बैंक फंडिड ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई के पहले चरण का कार्य चल रहा है.
₹150 करोड़ से होगा कार्ट रोड का विस्तारीकरण:विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला टूरिस्ट कैपिटल है. ऐसे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए ₹150 करोड़ की लागत से कार्ट रोड का विस्तारीकरण होगा. शहरी विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में इसका भी रिव्यू लिया गया. उन्होंने कहा शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत करीब ₹700 करोड़ के प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है. इसमें कुछ कार्य पूरे हो गए हैं. अभी जो कार्य चले हैं, उन्हें समय पर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.