शिमला:फिल्मी पर्दा हो या फिर सियासत का मंच, कंगना रनौत कुछ कहे और सुर्खियां ना बनें ऐसा हो ही नहीं सकता. मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत अपने एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में है. आधार कार्ड को लेकर कंगना के एक बयान पर हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चुटकी ली है.
विक्रमादित्य सिंह ने क्या कहा
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमें मिलने के लिए किसी को भी "आधार कार्ड" की जरूरत नहीं है. प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है. गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह बीते लोकसभा चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें कंगना रनौत ने करीब 72 हजार वोट से हराया था.
कंगना ने क्या कहा था ?
दरअसल बुधवार को कंगना रनौत ने मंडी में अपने कार्यालय की शुरुआत की. जहां वो मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता से मिलेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेंगी. इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि "हिमाचल में बहुत सारे पर्यटक आते हैं इसलिये आपके पास मंडी संसदीय क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए. जो आपका काम है वो भी एक छुट्टी पर लिखा होना चाहिए. ताकि किसी को असुविधा ना हो."