हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हिमाचल में नहीं होते शहजादे, बोलना ही है तो राजा बोलो" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का पलटवार - Vikramaditya Singh PC - VIKRAMADITYA SINGH PC

Lok Sabha Election 2024: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना के शहजादे कहने पर पलटवार किया है. विक्रमादित्य सिहं ने कहा कि हिमाचल में शहजादे नहीं होते हैं, अगर कहना ही है तो राजा कहो, लेकिन वे शहजादे नहीं है.

Lok Sabha Election 2024
कंगना पर विक्रमादित्य सिहं का पलटवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 2:22 PM IST

विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी, मंडी संसदीय क्षेत्र (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल में मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में शहजादे नहीं होते और न ही वह कोई शहजादे हैं. वे एक हिंदू और राजपूत हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज पूर्व रियासतों के राज परिवारों के सबसे ज्यादा लोग भाजपा का हिस्सा हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के महाराजा महेश्वर सिंह, पटियाला के महाराजा, मैसूर के महाराजा, जयपुर की महारानी और ग्वालियर के महाराजा भाजपा में हैं. कंगना बिना किसी औचित्य के बातें कर रही है. हिमाचल में शहजादे नहीं होते. यदि औरों को भी कहना है तो राजा कहें शहजादा नहीं.

"विचारधारा विशेष का अखाड़ा बनकर रह गई SPU"

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी सिर्फ एक विचारधारा विशेष का अड्डा बनकर रह गई है. यहां पर विचारधारा विशेष के लोगों द्वारा राजनीति की जा रही है. पूर्व की जयराम सरकार ने सिर्फ एक छोटे से कमरे में यूनिवर्सिटी खोल दी जबकि यूनिवर्सिटी ऐसे नहीं चलती है. भाजपा ने इस यूनिवर्सिटी का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की लेकिन इसके बेहतरीन आधारभूत ढांचे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. हमारा यह प्रयास है कि सभी के सहयोग से इस यूनिवर्सिटी का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाए.

"सांसद बना तो सड़कों पर नहीं दिखेंगे बेसहारा पशु"

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि वे सांसद चुने जाते हैं तो उसके बाद मंडी संसदीय क्षेत्र की सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु दिखाई नहीं देगा. वे सरकार, प्रशासन और अन्य स्वयं सेवी संगठनों के साथ मिलकर बेसहारा पशुओं के लिए अधिक से अधिक गौ सदनों का प्रावधान करवाएंगे, ताकि इन बेसहारा पशुओं को भी उचित ठिकाना मिल सके और लोगों को इनके भय से निजात मिल सके. विक्रमादित्य सिंह ने इस कार्य को सभी के सहयोग से किया जाएगा और एक हिंदू होने के नाते यह हमारा फर्ज बनता है कि पशुधन की उचित देखभाल की जाए और उन्हें इस तरफ सड़कों पर बेसहारा न छोड़ा जाए.

ये भी पढे़ं:"सांसद बना तो प्रदेश के सैनिकों के लिए करूंगा हिमाचल रेजिमेंट की मांग, OPS पर भी नहीं आने दूंगा आंच"

ABOUT THE AUTHOR

...view details