मंडी: हिमाचल में मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में शहजादे नहीं होते और न ही वह कोई शहजादे हैं. वे एक हिंदू और राजपूत हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज पूर्व रियासतों के राज परिवारों के सबसे ज्यादा लोग भाजपा का हिस्सा हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के महाराजा महेश्वर सिंह, पटियाला के महाराजा, मैसूर के महाराजा, जयपुर की महारानी और ग्वालियर के महाराजा भाजपा में हैं. कंगना बिना किसी औचित्य के बातें कर रही है. हिमाचल में शहजादे नहीं होते. यदि औरों को भी कहना है तो राजा कहें शहजादा नहीं.
"विचारधारा विशेष का अखाड़ा बनकर रह गई SPU"
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मंडी में खोली गई सरदार पटेल यूनिवर्सिटी सिर्फ एक विचारधारा विशेष का अड्डा बनकर रह गई है. यहां पर विचारधारा विशेष के लोगों द्वारा राजनीति की जा रही है. पूर्व की जयराम सरकार ने सिर्फ एक छोटे से कमरे में यूनिवर्सिटी खोल दी जबकि यूनिवर्सिटी ऐसे नहीं चलती है. भाजपा ने इस यूनिवर्सिटी का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश की लेकिन इसके बेहतरीन आधारभूत ढांचे की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. हमारा यह प्रयास है कि सभी के सहयोग से इस यूनिवर्सिटी का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाए.