नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. पंकज सिंह ने आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र यादव को भू माफिया बताया था. इस पर महेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को पहले भी हराया था और इस बार भी हराएंगे, ताकि वह दोबारा चुनाव लड़ने के काबिल न रहें.
भाजपा प्रत्याशी डॉ. पंकज सिंह ने महेंद्र यादव पर हमला करते हुए उन्हें भू माफिया करार दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने सिर्फ अपने घर का विकास किया है और अपने परिवार के सदस्यों के लिए फायदा उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महेंद्र यादव ने अपने भतीजे को ठेकेदार बना दिया और विकासपुरी क्षेत्र में कूड़े का ढेर बना दिया है, सड़कों की हालत खराब है, लोग गंदे पानी और सीवर लाइनों से परेशान हैं.
भाजपा प्रत्याशी के आरोपों के जवाब में महेंद्र यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, "डॉ. पंकज सिंह के पास एक बहुत बड़ी हवेली है, जहां गार्ड तैनात हैं और कुत्ते बैठे रहते हैं, जो लोगों को अंदर जाने से रोकते हैं. वहीं, मेरा घर छोटा सा है और लोग रात के बारह बजे भी आकर मुझसे मिल सकते हैं." यादव ने यह भी दावा किया कि भाजपा के प्रत्याशी को पहले भी हराया था और इस बार भी हराएंगे, ताकि वह दोबारा चुनाव लड़ने के काबिल न रहें.