दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी विधानसभा सीट: भाजपा और AAP प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज - VIKASPURI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

विकासपुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र यादव ने किया BJP प्रत्याशी पंकज सिंह को हराने का दावा

भाजपा और AAP प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज
भाजपा और AAP प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 7:34 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. पंकज सिंह ने आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र यादव को भू माफिया बताया था. इस पर महेंद्र यादव ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को पहले भी हराया था और इस बार भी हराएंगे, ताकि वह दोबारा चुनाव लड़ने के काबिल न रहें.

भाजपा प्रत्याशी डॉ. पंकज सिंह ने महेंद्र यादव पर हमला करते हुए उन्हें भू माफिया करार दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने सिर्फ अपने घर का विकास किया है और अपने परिवार के सदस्यों के लिए फायदा उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महेंद्र यादव ने अपने भतीजे को ठेकेदार बना दिया और विकासपुरी क्षेत्र में कूड़े का ढेर बना दिया है, सड़कों की हालत खराब है, लोग गंदे पानी और सीवर लाइनों से परेशान हैं.

भाजपा प्रत्याशी के आरोपों के जवाब में महेंद्र यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, "डॉ. पंकज सिंह के पास एक बहुत बड़ी हवेली है, जहां गार्ड तैनात हैं और कुत्ते बैठे रहते हैं, जो लोगों को अंदर जाने से रोकते हैं. वहीं, मेरा घर छोटा सा है और लोग रात के बारह बजे भी आकर मुझसे मिल सकते हैं." यादव ने यह भी दावा किया कि भाजपा के प्रत्याशी को पहले भी हराया था और इस बार भी हराएंगे, ताकि वह दोबारा चुनाव लड़ने के काबिल न रहें.

महेंद्र यादव ने किया BJP प्रत्याशी को हराने का दावा:आप प्रत्याशी महेंद्र यादव ने दावा किया कि भाजपा वाले इस बार हारकर जाएंगे, उन्हें चुनावी मैदान में ऐसा हराएंगे कि वह दोबारा चुनाव लड़ने के लायक नहीं रहेंगे. इन आरोप-प्रत्यारोप के बीच, महेंद्र यादव ने विकासपुरी में एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया, इसमें सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया. बाइक रैली में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रचार किया और महेंद्र यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की. भाजपा उम्मीदवार डॉ. पंकज सिंह दो बार निगम पार्षद रह चुके हैं.

विकासपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा: बता दें, विकासपुरी विधानसभा सीट पर इस समय आम आदमी पार्टी का कब्जा है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था. तब आम आदमी पार्टी के महिंदर यादव ने भाजपा के संजय सिंह को 42 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया था. वहीं, कांग्रेस के मुकेश शर्मा तीसरे नंबर पर रहे थे. 2020 में चुनाव जीतने वाले आप प्रत्याशी महिंदर यादव को 133,898 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के संजय सिंह के खाते में 91,840 वोट आए थे.

SOURCE: IANS

ये भी पढ़ें:

  1. पीएम नरेंद्र मोदी या अरविंद केजरीवाल, किसके चेहरे पर चलेगी दिल्ली की राजनीति ? जानिए
  2. अन्ना हजारे के आंदोलन में रहे मुनीश कुमार नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को देंगे टक्कर!
  3. दिल्ली से 'आपदा' को हटाने में कैसे मुक्तिदाता बनेंगे झुग्गी-झोपड़ी वाले, अमित शाह ने बताया प्लान
  4. केजरीवाल ने BJP को जनता के सामने CM फेस से दी डिबेट कराने की चुनौती
  5. केजरीवाल की टिप्पणी के बाद पूर्वांचली वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा, क्या 'AAP' का चुनावी गणित बिगड़ जाएगा ? जानिए सब कुछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details