धनबाद:पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र का एक युवक 15 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर रहा है. अपनी 3 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर धनबाद पहुंचे पुणे, महाराष्ट्र के रहने वाले विकास यादव ने कहा कि चार धाम, 12 ज्योतिर्लिंग की करीब 15 हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं.
विकास ने कहा कि यात्रा के माध्यम से संदेश देना चाहता हूं कि साइकिल चलाने से शरीर फिट रहता है. आज के युवा सेहत के ऊपर ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही पर्यावरण को बचाने की यह एक मुहिम है. प्रदूषण से पर्यावरण को हो रहे नुकसान से बचाने की जरूरत है. इसके लिए लोग वाहनों का उपयोग कम करें और अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करें.
उन्होंने बताया कि सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा पूरी कर ली गई है. इसके साथ ही महाकुंभ स्नान के लिए भी गए थे. संगम में स्नान करने का सौभाग्य भी मिला है. प्रयागराज से काशी होते हुए झारखंड के देवघर पहुंचे. आज धनबाद पहुंचे हैं और पेट्रोल पंप में आज विश्राम कर आगे की यात्रा पर निकलेंगे.
पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग नासिक में त्रयंबकेश्वर संभाजी नगर में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, एमपी में ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर, काशी में विश्वनाथ, देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर चुके हैं. अब पुरी जगन्नाथ धाम की यात्रा के लिए यहां से निकलेंगे.