श्योपुर: विजयपुर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. होम वोटिंग की शुरुआत भी मंगलवार से हो गई है. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को 5 व 6 नवंबर को वोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. विजयपुर सीट पर 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से 2 महिला प्रत्याशी हैं.
उपचुनाव की तैयारियां पूरी
मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. इसमें से श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वोटिंग के लिए 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. होम वोटिंग के लिए 5 और 6 नवंबर को मतदान कर्मी घर-घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करा रहे हैं. क्षेत्र में कुल 217 होम वोटर्स हैं, जिसमें से 85 साल की उम्र के उपर के 122 मतदाता और 95 दिव्यांग वोटर हैं.
इसे भी पढ़ें: |