मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी फाइनल, आदिवासी वोट बैंक जिताएगा!

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मुकेश मल्होत्रा हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

Vijaypur Assembly ByElection
विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी फाइनल (ETV BHARAT)

श्योपुर।विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस एक-दो दिन में अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकती है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा के नाम को हरी झंडी दे दी है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से आदिवासी समाज के युवा मुकेश मल्होत्रा का नाम लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस हाईकमान जल्द ही प्रत्याशी की लिस्ट जारी करेगी. श्योपुर जिले में 13 नवम्बर को होने जा रहे उपचुनाव को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है.

क्या कहते हैं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा

वहीं कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने कहा "कांग्रेस पार्टी शुक्रवार दोपहर या शनिवार तक अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी, जिन लोगों को पार्टी ने बोल रखा है, उन सभी ने तैयारी कर रखी है. लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है. पिछली बार विधानसभा चुनाव में हम निर्दलीय थे और हमारे पास समय बहुत कम था. इसलिए थोड़ा हम पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार पूरी पार्टी तैयारी कर रही है और सभी लोग हमारे साथ है. इस बार पार्टी के वरिष्ठ और प्रदेश पदाधिकारी भी चुनाव की जीत हासिल करने की तैयारी में लगे हैं."

विजयपुर उपचुनाव में मुकेश मल्होत्रा हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी (ETV BHARAT)
निर्दलीय मुकेश मल्होत्रा को मिले थे 44 हजार वोट (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

किसकी होगी विजयपुर में विजय? हुंकार भरने को तैयार रावत, कांग्रेस में टिकट को लेकर माथापच्ची

श्योपुर और सीहोर जिले में आचार संहिता लागू, 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में मतदान

निर्दलीय मुकेश मल्होत्रा को मिले थे 44 हजार वोट

बता दें कि कांग्रेस से विजयपुर सीट पर सबसे बड़ा नाम मुकेश मल्होत्रा का बताया जा रहा है, जो एक आदिवासी बाहुल्य वोट बैंक को अपने साथ लेकर चलते हैं. मुकेश मल्होत्रा ने विधानसभा चुनाव में 44128 वोट हासिल किये थे, जब मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय होते हुए भी तीसरे नंबर पर थे. यही वजह है कि कांग्रेस ने उनके नाम पर लगभग मोहर लगा दी है. केवल नाम की घोषणा होना बाकी है.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details