मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विजयपुर उपचुनाव में राजस्थान से डाकू बुला चलवाई जा रही गोलियां- जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोहन यादव सरकार पर आरोप विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों पर चलवाई जा रही गोलियां.

Jeetu Patwari Mohan Yadav Govt
जीतू पटवारी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:06 PM IST

रतलाम: पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को रतलाम के दौरे पर थे. जहां उन्होंने उपचुनाव में कलेक्टर और एसपी पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में गोलियां चल रही हैं और आदिवासी मतदाताओं को वोट नहीं डालने के लिए खुलेआम धमकाया जा रहा है. इस अराजकता को रोकने के लिए श्योपुर जिला मुख्यालय पर 5 हजार कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पहरा देगी." पीसीसी चीफ ने मुख्यमंत्री पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया.

जीतू पटवारी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जीतू पटवारी सैलाना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे. जहां मीडिया से चर्चा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर यह बयान दिया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पटवारी ने कहा कि "राजस्थान से डाकुओं को बुलाकर आदिवासियों पर फायरिंग कराई जा रही है. बीती रात 11 गांवों में फायरिंग की गई, जिसमें पांच ग्रामीण घायल हुए हैं. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि आदिवासी लोग वोट देने ना निकलें."

जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा की (ETV Bharat)

विजयपुर में वोटिंग से पहले किसने फैलाई दहशत? फायरिंग में 3 घायल, ग्रामीणों ने बंदूक छीनी

विजयपुर विधानसभा की सभी सीमाओं पर पहरा देंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता, जीतू पटवारी की प्रशासन को चुनौती

'विजयपुर में कांग्रेस 50 हजार वोटों से जीतेगी'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,"विजयपुर में कलेक्टर और एसपी भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं. जिसकी शिकायत कांग्रेस द्वारा कई बार चुनाव आयोग से की गई है, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया." पटवारी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि "सीएम सामाजिक मीटिंग में कहते हैं, कुछ भी करो मुझे चुनाव जीता हुआ चाहिए. सीएम की यह भाषा लोकतंत्र को कलंकित करने वाली है.

कल (बुधवार) विजयपुर में 4 से 5 हजार कांग्रेसी इकट्ठा होकर लोकतंत्र को बचाने निकलेंगे." जीतू पटवारी ने दावा किया कि इन सब के बावजूद भी कांग्रेस विजयपुर सीट 50 हजार से अधिक वोटो से जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details