भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के सबसे बड़े रावण का दहन किया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर है. कोलार के बंजारी मैदान में कोलार हिंदू उत्सव समिति द्वारा मध्यप्रदेश के सबसे बड़े रावण का पुतला बनवाया जा रहा है. इसे बनाने के लिए राजस्थान के कारीगरों को बुलाया गया है. बीते 15 दिन से मोहम्मद इस्माईल की टीम कोलार के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में रावण बनाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां 51-51 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी बनाया जा रहा है.
15 साल से आ रहे भोपाल, पुरखों से सीखा रावण बनाना
मो. इस्माईल के बेटेमो. जावेद ने बतायाकि 'उनके पिता बीते 15 सालों से दशहरा के समय रावण बनाने के लिए भोपाल आ रहे हैं. जावेद ने बताया कि ये हम लोगों का पुश्तैनी काम है. पहले ये काम हमारे दादा किया करते थे. उनके बाद इस काम को पिता मो. इस्माईल ने संभाला. अब तीसरी पीढ़ी में मो. जावेद इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके पिता मो. इस्माईल के साथ राजस्थान से 10 कारीगर भोपाल में रावण बनाने के लिए आते हैं. जब रावण बनकर तैयार हो जाता है, तो इसमें आतिशबाजी लगाने के लिए 5 लोगों की अलग टीम राजस्थान से भोपाल आती है. जिसका काम पुतले में पटाखे लगाने का होता है.
30-30 फीट की कमर और सीना, 105 फीट का रावण
कोलार के बंजारी मैदान में अभी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. इसमें रावण की सीमा और घाघरा 30-30 फीट का बनाया गया है. इसके साथ ही चेहरा, पैर और मुकुट बनाए जाएंगे. इस रावण की उंचाई करीब 105 फीट होगी. आयोजन समिति का दावा है कि कोलार में प्रदेश के सबसे रावण का दहन किया जाएगा. बीते तीन सालों से यहां 105 फीट के रावण का दहन किया जा रहा है. जो प्रदेश में दहन होने वाले रावण की अधिकतम लंबाई है. इस रावण को बनाने में 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आता है.
22 सालों से आयोजन, 25 लाख लोग आनलाइन देखते हैं
समिति के सदस्यों ने बताया कि 'कोलार हिंदू उत्सव समिति पिछले 22 साल से बंजारी दशहरा मैदान पर दशहरा महोत्सव का आयोजन कर रही है. इस बार भी एमपी के सबसे बड़े 105 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. बंजारी दशहरा मैदान और सोशल मीडिया पर तरकीबन 25 लाख लोग रावण दहन ऑनलाइन देखते हैं. कोलार में रावण दहन से पहले देशभक्ति और भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी. कार्यक्रम में कलाकार डांस और भजन की प्रस्तुति देंगे. सबसे खास बात यह है कि इस बार कोलार हिंदू उत्सव समिति द्वारा रावण दहन के दौरान राम-लक्ष्मण पर ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा की जाएगी. साथ ही रावण को बनाने में थ्रीडी तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है.