राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विजया रहाटकर बोलीं- किरोड़ीलाल मीणा एसओजी पर आरोप लगा रहे हैं तो होनी चाहिए जांच - Vijaya Rahatkar Target Congress - VIJAYA RAHATKAR TARGET CONGRESS

Vijaya Rahatkar Target Congress, एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भरतपुर पहुंची भाजपा की राजस्थान सह प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल टीका टिप्पणी करते हैं, न कि कोई काम. वहीं, राज्य के पूर्व मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के एसओजी पर आरोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाया तो उसकी जांच होनी चाहिए.

Vijaya Rahatkar Target Congress
विजया रहाटकर का बड़ा बयान (ETV BHARAT BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 6:57 PM IST

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर (ETV BHARAT BHARATPUR)

भरतपुर.कांग्रेस सत्ता में इतने सालों तक रही, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए क्या किया. कांग्रेस ने जनता के लिए कभी कोई ठोस कार्यक्रम नहीं बनाया, जिनकी नियति कभी लोगों की सेवा करने की नहीं होती है, काम करने की नहीं होती है. वो सिर्फ टीका टिप्पणी कर सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते. ये बातें भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर आईं भाजपा की राजस्थान सह प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कहीं. उन्होंने भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा द्वारा एसओजी पर लगाए आरोपों को लेकर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.

भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया ने कहा कि केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार आई है. मोदी सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. केन्द्र सरकार ने सभी को साथ लेकर चलने वाला बजट पेश किया है. राजस्थान में भजनलाल सरकार का बजट भी सराहनीय रहा है.

उन्होंने कहा कि भरतपुर की कार्य समिति के साथ इन दोनों बजटों के बारे में चर्चा करेंगे. बजट के बारे में विपक्ष की बयानबाजी पर विजया ने कहा कि कांग्रेस खुद लंबे समय सत्ता में रही. उन्होंने जनता के लिए क्या किया. जनता के लिए कभी कोई ठोस कार्यक्रम तैयार नहीं किया. जिनकी नियति कभी भी लोगों की सेवा या काम करने की नहीं होती वो सिर्फ टीका टिप्पणी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें -बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की पद से इस्तीफे की पेशकश, यह है कारण - CP Joshi resignation

बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा राजेडी विधायक रेखा देवी को लेकर दिए गए बयान पर विजया ने कहा कि महिलाओं का सम्मान हर जगह होना ही चाहिए. महिलाओं के सम्मान में कभी कमी नहीं रखनी चाहिए. हमने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. विजया ने कहा कि जो कांग्रेस रोजाना लोगों भ्रमित कर रही है. लगातार गलत मुद्दे लेकर लोगों को बता रही है. गलत प्रचार व भ्रमित कर रही है.

रोजाना कांग्रेस कहती है कि हम संविधान बदलने का काम करेंगे. जबकि आप ही (कांग्रेस नेता) तो थे, जिन्होंने जोड़ तोड़ की थी. आप ही तो थे लोगों पर इमरजेंसी लाने वाले. आप ही तो थे, जिन्होनें एक बार नहीं दस बार, बीस बार, 90 बार सत्ता में जोड़ तोड़ की थी. संविधान को तकलीफ देने वाले तो आप ही थे.

भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा द्वारा एसओजी पर भ्रष्टाचार के आरोप के सवाल पर विजया ने कहा कि उन्होनें अगर कहा है तो उसके बारे में जांच होनी चाहिए. जो वो कह रहे हैं अगर उसमें कोई तथ्य है और जो गलत है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details