भरतपुर.कांग्रेस सत्ता में इतने सालों तक रही, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए क्या किया. कांग्रेस ने जनता के लिए कभी कोई ठोस कार्यक्रम नहीं बनाया, जिनकी नियति कभी लोगों की सेवा करने की नहीं होती है, काम करने की नहीं होती है. वो सिर्फ टीका टिप्पणी कर सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते. ये बातें भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर आईं भाजपा की राजस्थान सह प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव विजया रहाटकर ने कहीं. उन्होंने भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा द्वारा एसओजी पर लगाए आरोपों को लेकर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव विजया ने कहा कि केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार आई है. मोदी सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. केन्द्र सरकार ने सभी को साथ लेकर चलने वाला बजट पेश किया है. राजस्थान में भजनलाल सरकार का बजट भी सराहनीय रहा है.
उन्होंने कहा कि भरतपुर की कार्य समिति के साथ इन दोनों बजटों के बारे में चर्चा करेंगे. बजट के बारे में विपक्ष की बयानबाजी पर विजया ने कहा कि कांग्रेस खुद लंबे समय सत्ता में रही. उन्होंने जनता के लिए क्या किया. जनता के लिए कभी कोई ठोस कार्यक्रम तैयार नहीं किया. जिनकी नियति कभी भी लोगों की सेवा या काम करने की नहीं होती वो सिर्फ टीका टिप्पणी कर सकते हैं.