छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी सदस्यता अभियान में पूर्व सीएम भूपेश को विजय शर्मा की नसीहत, एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए फोर्स की तारीफ - Vijay Sharma advice

Vijay Sharma advice to former CM Bhupesh डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुर्ग में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. साथ ही साथ नक्सलियों के खिलाफ सरकार और पुलिस के अभियान की भी सराहना की.

Vijay Sharma advice to former CM Bhupesh
पूर्व सीएम भूपेश को विजय शर्मा की नसीहत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 1:50 PM IST

दुर्ग :देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी ने मंगलवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.इसी कड़ी में बुधवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग पहुंचे.जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. दुर्ग के निजी होटल में डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है.इसमें सबको सदस्यता लेना पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदस्य बनेंगे. बूथ का हर कार्यकर्ता सदस्य बनेगा. सभी लोगों को फिर एक बार सदस्यता लेनी पड़ती है. मैं सोचता हूं कि इस बार उत्साह दिख रहा है, कीर्तिमान पुन स्थापित होगा.

पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार :वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को लेकर कहे गए गुंडे वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 5 सालों के शासनकाल में पुलिस की क्या स्थिति थी क्या होता था और कौन सुपर सीएम के द्वारा चमकाया जाता था, सबको समझ में आ चुका है. उनको समझना चाहिए कि राजनीति करना है तो करें, लेकिन ऐसे विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

पूर्व सीएम भूपेश को विजय शर्मा की नसीहत (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सराहा :वहीं रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर बयान दिया.उन्होंने 59 लाख के इनामी नक्सलियों के मारे जाने पर फोर्स को बधाई दी.

''बस्तर में नक्सली मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए. जिसमें तीन महिला और 6 पुरुष शामिल थे. यह सभी वर्दीधारी नक्सली थे. यह डीआरजी और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन था. ऑपरेशन में जवानों के भुजाओं की ताकत पर यह बस्तर में संभव हो पा रहा है. वह अकल्पनीय है, अभूतपूर्व है.'' विजय शर्मा,गृहमंत्री छग

मैं कहता हूं कि अमित शाह के संकल्प से और विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जो काम हो रहा है उसका उचित परिणाम उचित समय पर जरूर प्राप्त होंगे.विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों पर पूर्ण नियंत्रण होगा. सभी गांव तक विकास की गंगा पहुंचाने के लिए उस समय तक पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा.

टीचर्स डे पर छत्तीसगढ़ में 55 शिक्षकों का सम्मान, 3 शिक्षकों को स्मृति पुरस्कार, 52 को राज्यपाल शिक्षक सम्मान - Teachers Day in Chhattisgarh
अब प्राइमरी, मिडिल स्कूल के शिक्षक बना रहे आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग ने दिया है मोबाइल एप - Teachers Making Ayushman Cards
बस्तर के कांकेर में बीएसएफ कैंप स्कूल और हॉस्टल में तब्दील, हर ओर हो रही इस कदम की तारीफ - Camp Becomes Schools In Antagarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details